ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर कांडः आरोपी ने कोर्ट से लगाई गुहार, बताया जान को खतरा

अदालत ने इस मामले में बीच-बचाव से किया इनकार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ रेप मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने अपनी जान का खतरा बताया है. ठाकुर ने कहा कि जेल में उसे बागी माओवादियों के साथ रखा गया है. ऐसे में उसकी हत्या की साजिश रची जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदालत का हस्तक्षेप से इनकार

ठाकुर ने स्थानीय अदालत से कहा, जेल में मेरी जान को खतरा है. आरोपी को मामले की सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया. लेकिन अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह जेल का मामला है.

ये भी पढ़ें- शेल्टर होम रेप केस में आरोपी ब्रजेश ठाकुर आखिर है कौन?

आरोपी ब्रजेश ठाकुर 2 जून से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद है. उसे इसी हफ्ते अस्पताल से आने के बाद बंदी वार्ड में भेजा गया. 

मामले की जांच जारी

बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस का मामला सामने आया. शेल्टर होम में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज, मुंबई की ओर से करवाए गए ऑडिट के बाद पेश रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

मंजू वर्मा के 12 ठिकानों पर छापा

शुक्रवार को सीबीआई ने बिहार सरकार में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना और बेगूसराय स्थित 12 ठिकानों में छापेमारी की. दिल्ली में एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के दोस्तों के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेगूसराय स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली गई.

मंजू वर्मा जुलाई में इस बात का खुलासा होने के बाद से लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं कि गर्ल्स शेल्टर होम में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी के उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा के साथ घनिष्ठ संबंध थे. मंजू वर्मा ने 8 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर CBI की रेड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×