टाटा समूह ने सोमवार को बताया कि एन चंद्रशेखरन को आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया का नया अध्यक्ष चुना है.एक रिपोर्ट के अनुसार,सोमवार को हुई बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के पूर्व सीएमडी एलिस गीवर्गीस वैद्यन को भी बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया जाएगा. बता दें, पिछले कुछ समय से एयर इंडिया के सीईओ के लिए जद्दोजहद चल रही थी.
टाटा संस ने 14 फरवरी को तुर्की की एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्केर आयजू को एयर इंडिया का CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने का एलान किया था.. लेकिन इसी बीच, आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयजू की नियुक्ति का विरोध किए जाने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया. ऐसे माहौल में आयजू ने टाटा समूह के ऑफर को ठुकरा दिया. आयजू को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का करीबी माना जाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)