फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों का डिटेल जवाब सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन यानी CINTAA को भेजा है. नाना ने कहा है कि तनुश्री दत्ता के आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं और वह उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया में हैं.
तनुश्री दत्ता की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोपों पर नाना पाटेकर ने कहा था कि वह ऐसा कतई नहीं कर सकते. तनुश्री के खिलाफ वह अवमानना का मामला चलाने जा रहे हैं. तनुश्री और नाना पाटेकर का विवाद सामने आने के साथ ही देश में मी टू कैंपेन का तूफान आ गया, जिसमें मोदी सरकार के मंत्री एम जे अकबर को कुर्सी गंवानी पड़ी.
अकबर पर लगभग एक दर्जन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अकबर ने भी पहले कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं. लेकिन पीड़ित महिलाओं के लगातार अभियान की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
नाना ने मीडिया के सामने साध ली थी चुप्पी
बहरहाल, इससे पहले नाना ने कहा था कि इस मामले में उन्होंने जो सच 10 साल पहले बताया था, वे आज भी उसी पर कायम हैं और आगे भी रहेंगे. इसके विपरीत उनके वकील ने उन्हें इस मुद्दे पर मीडिया से बात ना करने की सलाह दी है.
एक मौके पर नाना ने मीडिया को किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे वकील और उनकी टीम ने मुझे किसी भी चैनल से बात न करने की सलाह दी है. बार-बार आग्रह करने पर नाना ने कहा, ‘इस संबंध में मैंने 10 साल पहले जो कहा था, मैं सिर्फ उतना कहूंगा. कल जो सच था, वही आज है और कल भी वही सच रहेगा. दूसरी ओर, तनुश्री दत्ता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कइयों ने किया है नाना का बचाव
इस बीच महाराष्ट्र के कई नेताओं ने नाना पाटेकर का बचाव किया है और कहा है कि वह ऐसा नहीं कर सकते. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और केंद्रीय मंत्री उदित राज ने कहा है कि नाना ऐसे शख्स नहीं है कि वह किसी महिला का यौन उत्पीड़न करें. कइयों का कहना था कि यह नाना को बदनाम करने की एक सोची-समझी साजिश है. आखिर तनुश्री इतने सालों बाद मुंह क्यों खोल रही हैं.
ये भी पढ़ें : वकील ने मुझे मीडिया से बात करने से मना किया है : नाना पाटेकर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)