नैनीताल हाई कोर्ट ने उत्तराखंड में 6 और विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम 48 घंटे के अंदर सील करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग से 6 हफ्ते में जवाब भी मांगा है. इससे पहले विकासनगर विधानसभा सीट की सभी वोटिंग मशीनें सील करने के आदेश दिए थे. ईवीएम को लेकर हाई कोर्ट में कांग्रेस उम्मीदवार ने याचिका दायर की थी.
नैनीताल हाई कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है.
कांग्रेस, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दूसरी विपक्षी पार्टियां काफी समय से ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की बात कर रहे हैं. जिस वजह से ये मामला काफी अहम माना जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)