महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि बिना किसी प्रशासनिक अनुभव के दोनों ने जीरो करप्शन की सरकारें चलाईं और लोगों का विश्वास हासिल किया. हम आपको बता रहे हैं पीएम मोदी और अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम नरेंद्र मोदी
- पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कहा कि दोनों प्रदेशों की जनता ने अपने मुख्यमंत्रियों में विश्वास जताया है. साथ ही ये भी कहा कि वो आने वाले 5 सालों में और ज्यादा मेहनत करेंगे.
- बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा में बीजेपी की परफॉर्मेंस पर बात की. पीएम मोदी ने हरियाणा में बहुमत न मिलने पर उसे अप्रत्याशित बताया जबकी पार्टी का वोट शेयर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 3 फीसदी बढ़ा ही है.
- पीएम मोदी ने कहा कि जहां सरकारों को पांच साल बाद सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी को ताजा जनादेश मिला है.
- महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के शासनकाल की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अच्छा प्रशासन चलाया है और लोगों का विश्वास जीता है. जबकि इन नेताओं के पास प्रशासनिक अनुभव नहीं था.
- पीएम मोदी ने कहा कि बीते 50 सालों में महाराष्ट्र में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने पांच सालों तक का कार्यकाल पूरा किया है. साथ ही ये भी कहा कि आर्थिक तौर पर महत्वपूर्ण राज्य के लिए ऐसा होना जरूरी भी है.
- बीजेपी की सरकारों वाले राज्यों में केंद्र की योजनाएं आराम से लागू हो जाती हैं जबकी विपक्षी पार्टियों वाली सरकारें उनका नाम बदलने में व्यस्त रहती हैं.
अमित शाह
- आज दोनों राज्यों में बीजेपी के विजय के अवसर पर हम यहां एकत्रित हुए हैं तो सबसे पहले मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता को बीजेप के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देना चहता हूं
- मैं आप सबके माध्यम से देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को इस बात की विशेष बधाई देना चाहता हूं कि मोदी 2 में पहले दोनों चुनाव बीजेपी जीतकर आगे बढ़ रही है
- हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव से अपने वोट में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए हम सबसे बड़े दल बनकर उभरे हैं और इसके लिए हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं
- हम महाराष्ट्र में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं
- महाराष्ट्र और हरियाणा में जीरो करप्शन की सरकार चलाई और देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर ने दोनों राज्यों की जनता का विश्वास जीता
- मोदी 2.0 सरकार ने 5 महीने में इतने सारे काम किए है उतने काम 5 साल में नहीं हो पाते. केंद्र सरकार ने सालों से अटके हुए तीन तलाक को खत्म कर करोड़ माताओॆं-बहनों की मदद की और सबसे बड़ा काम धारा 370 और 35 ए को खत्म कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)