ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीदरलैंड से पीएम मोदी को गिफ्ट में मिली साइकिल

पीएम मोदी ने कहा, ‘साइकिल गिफ्ट करने के लिए धन्यवाद, मार्क रूट’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों (पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड) की विदेश यात्रा पूरी कर भारत लौट आए हैं. पीएम ने बुधवार सुबह एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वह साइकिल पर बैठे दिख रहे हैं और उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट को साइकिल गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

पीएम मोदी ने कहा, 'साइकिल गिफ्ट करने के लिए धन्यवाद, मार्क रूट'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें, तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में नीदरलैंड पहुंचे पीएम मोदी ने हेग में प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की. वहीं उन्होंने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था. भारत से ताल्लुक रखने वाले करीब तीन हजार लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी के साथ की थी. उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कहा था, “का हाल बा”.

हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे पासपोर्ट के रंग बदल सकते हैं लेकिन हमारे खून का रिश्ता नहीं बदल सकता.’

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×