ADVERTISEMENTREMOVE AD

NHRC ने मजदूर की मौत पर UP के मुख्य सचिव को जारी किया नोटिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक प्रवासी मजदूर लुधियाना से पैदल चला आ रहा था और 6 दिन तक 350 किलो मीटर चलने के बाद उसकी मौत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मौत हो गई. अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस 19 साल के प्रवासी मजदूर की मौत के मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट के प्रकोप और फिर लॉकडाउन लगने की वजह से लाखों लोग शहर से गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं, कोई पैदल तो कोई ट्रक और बसों पर लटक कर.

कई सारे मजदूरों ने घर पहुंचने की जद्दोजहत में अपनी जान गंवाई है. किसी की जान थकान और भूख से हुई तो किसी की एक्सिडेंट के चलते.

भारत में कोरोना केस 1 लाख 51 हजार पार

वहीं भारत में कोरोना के मामले लागातर बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार सुबह ये आंकड़ा डेढ़ लाख के पार हो गया है. पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार कोरोना के केस में उछाल देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 है, इसमें 83,004 सक्रिय मामले, 64,425 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 4,337 मौतें शामिल हैं.

पिछले कुछ दिनों से हर दिन 6 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन 4 में छूट के बाद कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्य तो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. अकेले महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×