ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्रालय नेवी के लिए 21 हजार करोड़ में खरीदेगा 111हेलीकॉप्टर

ये हेलीकॉप्टर इंडियन नेवी की सर्विस में होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिफेंस मिनिस्ट्री ने इंडियन नेवी के लिए हेलीकॉप्टर खरीद के एक बड़ी डील को हरी झंडी दी है. पीटीआई के मुताबिक, मिनिस्ट्री ने नेवी के लिए 21,000 करोड़ के 111 हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया है.

फैसला डीएसी (Defence Acquisition Council) की मीटिंग में लिया गया. मीटिंग में कुल 46 हजार करोड़ के सौदों को मंजूरी दी गई. इनमें 21 हजार करोड़ की हेलीकॉप्टर खरीद भी शामिल है. डीएसी, डिफेंस मिनिस्ट्री की रक्षा खरीद के लिए फैसला लेने वाली सबसे ऊंची संस्था है. एक सीनियर ऑफिसियल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीएसी ने नेवी के लिए 111 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीद पर मुहर लगाई है. इसकी कीमत तकरीबन 21 हजार करोड़ के आसपास होगी.

अधिकारी ने आगे बताया कि ‘मीटिंग में 24,879 करोड़ के दूसरे सामानों की खरीद पर भी फैसला हुआ है. इनमें 150 देशी डिजाइन वाले, 155 मिमी आर्टिलरी गन सिस्टम भी शामिल हैं. इनकी कीमत 3,364 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×