पूर्व किक्रेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह से भारत लौट आए हैं. अपने देश लौटकर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कई सवालों पर सफाई दी. पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले लगने वाली बात पर कहा कि सेना प्रमुख बाजवा आगे की सीट पर बैठे सभी मेहमानों से मिल रहे थे, उसी दौरान वह उनके पास भी आए."
नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक पाक चीफ ने उनसे कहा, "हम एक ही संस्कृति से संबंध रखते हैं. गुरुनानक देव की 500वीं जयंती पर गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे." बता दें, गुरुद्वारा दरबार साहिब को लेकर सिख समुदाय के लोग काफी समय से भारत सरकार से पाकिस्तान से बातचीत के लिए कह रहे थे.
सबसे आगे बैठने पर भी दी सफाई
सिद्धू ने शपथ ग्रहण समारोह में पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के पास सबसे आगे बैठने पर उठे सवालों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, "अगर आपको कहीं मेहमान के रूप में बुलाया गया हो, तो आप वहीं बैठेंगे जहां आपकी सीट तय की गई होती है. पहले मैं खुद से किसी दूसरी सीट पर बैठ गया था. लेकिन फिर उन्होंने मुझे सबसे आगे बैठने के लिए कहा."
'सिद्धू का पाक सेना प्रमुख को गले लगाना निंदनीय'
बीजेपी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाना ‘निंदनीय' बताया है. बीजेपी ने सिद्धू पर निशाना साधा और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वो ऐसा करने के लिए सिद्धू को सस्पेंड करेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे थे. लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) इस पर आपत्ति नहीं जताई.
ये भी पढ़ें- अभी चुनाव हुए तो BJP को बहुमत नहीं, गठबंधन की होगी सरकार: सर्वे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)