ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस के खिलाफ कुछ इस तरह जंग में शामिल होंगे नवोदय विद्यालय

नवोदय विद्यालयों ने इस बार 21 मार्च से ही गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार ने वायरस के खिलाफ एक लड़ाई शुरू कर दी है, जिसके तहत अहम फैसले लिये जा रहे हैं. वहीं, अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए नवोदय विद्यालय के छात्रावासों को उपयोग में लाया जाए. इसे जिलाधिकारियों को सौंपा जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने इस संबंध में नवोदय विद्यालय समिति (NVS) को निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा,

‘साथियों, वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैंने NVS प्रशासन को निर्देश दिया है कि उन नवोदय विद्यालय छात्रावासों को, जहां इस समय छात्र नहीं रह रहे हैं, उसे संबंधित जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि वह कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रख सकें’

नवोदय विद्यालय में समय से पहले गर्मी छुट्टी

कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए छात्रों को एहतियातन नवोदय विद्यालयों ने इस बार 21 मार्च से ही गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इस बारे में घोषणा करते हुए कहा गया है कि 21 मार्च से 25 मई तक विद्यालय बंद रहेंगे.

देश में 600 से अधिक जवाहर नवोदय विद्यालय

देशभर में 600 से अधिक जवाहर नवोदय विद्यालय हैं, जिनका संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आनेवाली स्वायत्त संस्था NVS करती है. अब इन NVS को निर्देश दिया गया है कि जिन छात्रावासों में छात्र नहीं है उन्हें कोरोनवायरस के खिलाफ लड़ाई में उपयोग लाया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×