महाराष्ट्र के गड़चिरोली में बुधवार को नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में अब तक 15 जवान समेत 16 लोगों की मौत हो गई . नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला बोला. जिसमें सुरक्षाबलों की एक बस के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक रोड कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्टर की 25 गाड़ियों में आग लगा दी थी. घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में मारे गए लोग गड़चिरोली पुलिस के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) के सदस्य थे. ये पुलिसकर्मी गाड़ी जलाए जाने की घटना वाली जगह जा रहे थे. जब इन पुलिसकर्मियों की गाड़ी कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंधारी नाले के पास पहुंची, वहां तभी धमाका हो गया.
- महाराष्ट्र के गड़चिरोली में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का बड़ा हमला
- अब तक 15 जवान समेत 16 लोगों की मौत
- गड़चिरोली में सर्च ऑपरेशन जारी है
- पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने हमले की निंदा की
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गड़चिरोली हमले की निंदा की
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "गड़चिरोली में सी-60 कमांडों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बीते पांच सालों में नक्सली हमलों में 390 जवान शहीद हुए हैं, ये मोदी सरकार के देश को सुरक्षित रखने के खोखले दावे को उजागर करता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सरकार ने पुलवामा से कोई सबक नहीं सीखा: अहमद पटेल
गड़चिरोली में देश की सुरक्षा में फेल रहने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस ने सीनियर नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, "एक बार फिर आतंकवादियों ने हमारे जवानों के काफिले को निशाना बनाया. साफ तौर पर उनकी बड़ी बातों के बावजूद, पुलवामा से कोई सबक नहीं सीखा गया. पुलवामा हमला राज्य और केंद्र सरकार के लिए चेतावनी है. इस विफलता के लिए जवाबदेही की जरूत है, जुमला की नहीं."
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री ने कहा- भारी मतदान से गुस्से में थे नक्सली, इसलिए हमला किया
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से कहा कि नक्सली गड़चिरोली-चिमुर लोकसभा सीट पर भारी संख्या में लोगों के मतदान करने से गुस्से में थे और इसलिए उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा, ये एक 'भीषण हादसा' है और ये उस दिन हुआ है जब पूरा राज्य महाराष्ट्र दिवस मना रहा है.
बता दें, नक्सलियों ने कुरखेड़ा तहसील में ऐसे समय विस्फोट किया है जब राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहा है.