ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पहुंचे NCB चीफ राकेश अस्थाना, सुशांत केस का लिया जायजा

अस्थाना ने केस में अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग एंगल से हो रही जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों से पूछताछ की है. और अब एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना खुद जांच का जायजा लेने के लिए 27 सितंबर को मुंबई पहुंच गए. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अस्थाना दिन में मुंबई पहुचे और उन्होंने केस से जुड़े कई अधिकारियों से बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्थाना ने केस में अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया, जहां प्र्वतन निदेशालय ने पिछले महीने कथित ड्रग चैट में बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम दर्ज किया था. उन्हें मामले में नए डेवलपमेंट के बारे में भी अवगत कराया गया.

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की पूर्व प्रबंधक करिश्मा प्रकाश से 26 सितंबर को पूछताछ की थी.

न्यूज एजेंसी IANS ने बताया है कि उसके सूत्रों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण से ये पूछा गया था कि उन्होंने अक्टूबर 2017 में करिश्मा को कोको क्लब में ड्रग्स लाने के लिए क्यों कहा था और वो कितने समय से ड्रग्स का सेवन कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये ड्रग्स अपने लिए खरीदे या दूसरों के लिए और इसका पेमेंट कैसे किया गया? दीपिका का नाम, प्रकाश और "डी" के बीच कुछ व्हाट्सएप की बातचीत में सामने आया था. जिसमें दवाओं पर चर्चा की गई थी.

वहीं, सारा अली खान ने पूछताछ में NCB के सामने ड्रग्स के सेवन की बात को नकार दिया. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया से 6 और 9 सितंबर को हुई पूछताछ में सारा का नाम सामने आया था.

श्रद्धा कपूर से NCB ने पूछा कि उन्होंने सीबीडी ऑयल किससे खरीदा और उनकी कथित चैट में ‘एसएलबी’ कौन था? साथ ही ‘छिछोरे’ में सुशांत के साथ काम करने वाली श्रद्धा से ये भी पूछा गया कि क्या वे किसी ऐसी पार्टी में शामिल हुईं, जहां ड्रग्स ऑफर की गईं हों.

इसी क्रम में एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितित प्रसाद को गिरफ्तार भी किया था. वो अब तीन अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×