2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. बिहार में एनडीए की ओर से आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर होंगे. बिहार में ये पहला मौका है जब एनडीए के ये तीनों दिग्गज एक साथ किसी रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि इससे पहले सरकारी कार्यक्रमों में ये तीनों नेता देखे गए हैं.
10 साल बाद मोदी नीतीश राजनीतिक रैली में होंगे साथ
इस रैली में ये दिलचस्प बात होगी कि करीब 10 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा को एक साथ संबोधित करेंगे. मतलब ये पहली बार होगा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील करेंगे. इससे पहले 2013 में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने पर एनडीए के साथ का 17 सालों का पुराना नाता एक झटके में तोड़ दिया था.
हालांकि, उनकी पार्टी ने 2014 के चुनावों में सिर्फ दो सीटें जीती थीं. वहीं बिना नीतीश कुमार के बिहार की कुल 40 सीटों में से एनडीए ने 2014 में 31 सीटें जीती थीं.
बिहार NDA में सीटों का बंटवारा
बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इन सीटों के लिए बीजेपी, जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी साथ हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़ा करेगी.
विपक्ष का निशाना, तेजस्वी बोले नीतीश भूल गए बिहार के विशेष राज्य के दर्जा की बात
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मतलब एनडीए की संकल्प रैली को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने की याद दिलाई है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा,
नीतीश जी केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने का दिखावा करते थे. मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा और वादा किया था. नीतीश जी, कल भी सही समय है. अपने नेता मोदी जी से कल विशेष राज्य की घोषणा करवाइए. मोदी जी से डरिए मत, बिहार का हक मांगिए.
आज का कार्यक्रम
रैली सुबह 11 बजे होगी. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे पटना पहुंचे. वो वहां करीब 1.30 घंटे तक रहेंगे. गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं. एक मंच पर मोदी के साथ 40 नेता होंगे, जबकि करीब तीन सौ नेता बगल में बने मंच पर होंगे.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के बीच सुपरपावर चीन के रवैये पर गौर कीजिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)