ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2020 : डॉक्युमेंट्स,ड्रेस कोड,प्रोटोकॉल के बारे में सब जानिए

अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो क्या करना होगा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कम से कम 7.9 छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं. NEET 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. अगस्त की शुरुआत में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर विनीत जोशी ने कहा था कि COVID-19 स्वास्थ्य नियमों के मुताबिक एजेंसी 'सुरक्षित' तरीके से NEET-UG कराने के लिए 'पूरी तरह तैयार' है. तो एग्जाम के लिए क्या प्रोटोकॉल तय किए गए हैं? क्या कोई ड्रेस कोड है? सब यहां जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2020 एग्जाम के लिए मुझे क्या-क्या डॉक्युमेंट्स ले जाने होंगे?

  • NEET 2020 एडमिट कार्ड
  • COVID-19 सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म
  • एक पासपोर्ट साइज का फोटो
  • एक वैध फोटो आईडी प्रूफ
  • PwD सर्टिफिकेट (अगर आप पर लागू होता है तो)
  • स्क्राइब-संबंधी डॉक्युमेंट्स (अगर आप पर लागू होता है तो)

अगर मैं सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म ले जाना भूल जाता/जाती हूं तो क्या होगा?

ऐसे में आपको एग्जाम हॉल में नहीं जाने दिया जाएगा. इसलिए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है और टेस्ट सेंटर के लिए निकलने से पहले दो बार चेक करलें कि सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स रख लिए हैं या नहीं.

अगर मेरे एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो क्या करना होगा?

एडमिट कार्ड में गलती होने पर तुरंत NTA से संपर्क करें. आप उन्हें neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं या किसी हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर: 8287471852 | 8178359845 | 9650173668 | 9599676953

एग्जाम के लिए ड्रेस कोड क्या है?

  • सभी कैंडिडेट के लिए फेस मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है
  • एग्जाम हॉल में छात्र सांस्कृतिक और प्रथागत कपड़े पहन सकते हैं
  • हालांकि, लड़के और लड़कियों दोनों के लिए लंबी बांह के कपड़े पहनने पर मनाही है
  • जूते पहनने की मनाही है, लेकिन कैंडिडेट स्लीपर या सैंडल पहन सकते हैं
  • भारी आभूषण, घड़ी या ऐसे ही दूसरे सामान पहनने पर पाबंदी है

क्या मैं एग्जाम हॉल में हैंड सैनिटाइजर ले जा सकता/सकती हूं?

हां, कैंडिडेट एक पारदर्शी पानी की बोतल में हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं.

कैंडिडेट को अंदर जाने देने से पहले किन प्रोटोकॉल का पालन होगा?

  • सभी कैंडिडेट को अलग-अलग टाइम स्लॉट में बुलाया गया है. एडमिट कार्ड पर दिए गए इसी स्लॉट के मुताबिक कैंडिडेट को समय पर पहुंचना है
  • सभी कैंडिडेट का तापमान चेक किया जाएगा
  • बिना लक्षण वाले कैंडिडेट को ही अंदर जाने दिया जाएगा
  • चेकिंग के लिए मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल होगा
  • कैंडिडेट को उचित दूरी से स्टाफ को अपने डॉक्युमेंट्स दिखाने होंगे

एक कमरे में कितने कैंडिडेट होंगे?

एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए, एक कमरे में कैंडिडेट की संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है.

अगर किसी कैंडिडेट का तापमान ज्यादा होगा तो क्या किया जाएगा?

कैंडिडेट को एक आइसोलेशन कमरे में ले जाया जाएगा. 15-20 मिनट के बाद तापमान फिर देखा जाएगा. अगर वो सामान्य नहीं होता है, तो कैंडिडेट आइसोलेशन में ही एग्जाम दे सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जाम हॉल के लिए क्या प्रोटोकॉल हैं?

  • सभी कैंडिडेट के बीच 6-फीट की दूरी होनी चाहिए
  • सभी कैंडिडेट को इंविजिलेटर के सामने अटेंडेंस शीट पर अपना फोटो चिपकना होगा, शीट पर साइन करना होगा और अपने NEET एडमिट कार्ड पर भी साइन करना होगा
  • इसके बाद कैंडिडेट अपने हाथों को सैनिटाइज करें

एग्जाम खत्म होने के बाद क्या होगा?

  • जब तक इंविजिलेटर बारी-बारी से निकलने के निर्देश न दे, कैंडिडेट को बैठे रहना होगा
  • भीड़ न लगे, इसके लिए एक-एक करके छात्रों को बाहर भेजा जाएगा
  • कैंडिडेट बाहर जाने से पहले कूड़ेदान में अपना फेस मास्क और ग्लव्स फेंक सकते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×