ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब प्रीति ने कहा था- एक दिन नेस वाडिया मुझे गुस्से में मार डालेगा

नेस वाडिया ने गर्ल फ्रेंड प्रीति जिंटा से मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में माफी मांगनी पड़ी थी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के दिग्गज कारोबारी घरानों में से एक वाडिया ग्रुप के वारिस नेस वाडिया मुश्किलों से घिर गए हैं. जापान की एक अदालत ने उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई है. नेस वाडिया इससे पहले तब विवाद में आए थे जब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने उन पर छेड़छाड़ करने, गालियां देने और IPL मैच के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रीति जिंटा से प्यार और दरार

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया 2005 से 2009 तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों की शादी की खबरें भी आने लगीं. 2008 में दोनों ने मिलकर आईपीएल की पंजाब टीम भी खरीदी लेकिन फिर 2009 में ब्रेकअप हो गया. कहा जाता है कि नेस ने प्रीति को थप्पड़ जड़ दिया था इसलिए ब्रेकअप हुआ. हालांकि दोनों पंजाब टीम के को-ओनर बने रहे. लेकिन फिर 2014 में प्रीति ने नेस पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया. प्रीति ने अपनी शिकायत में कहा था-

30 मई 2014 को एक आईपीएल मैच के दौरान उसने मुझे गालियां दीं और बदतमीजी की. मैं अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के सामने शर्मसार हो गई.
प्रीति जिंटा, एक्ट्रेस
नेस वाडिया ने गर्ल फ्रेंड प्रीति जिंटा से मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में माफी मांगनी पड़ी थी
नेस और प्रीति ने 2008 में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को खरीदा था
फोटो : फेसबुक 

तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को प्रीति ने लिखा -

मेरे प्रति नेस वाडिया का बर्ताव बद से बदतर होता जा रहा है. वो हिंसक होता जा रहा है. वो मेरे मुंह पर जलती हुई सिगरेट फेंक चुका है, मुझे कमरे में बंद कर चुका है. मैं ये सब झेल चुकी हूं. मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि वो मेरी जिंदगी से दूर चला जाए, ताकि मैं शांति से जी सकूं. ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन वो गुस्से में मेरी जान ले लेगा.
पुलिस कमिश्नर को प्रीति जिंटा की चिट्ठी
0

नेस वाडिया ने इन सभी आरोपों से इंकार कर दिया. फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है. छेड़छाड़ का मामला खारिज हो चुका है लेकिन धमकी देने और हमला करने के आरोपों पर सुनवाई चल रही है. केस खत्म करने के लिए प्रीति चाहती हैं कि नेस माफी मांगें लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हैं. प्रीति अब अमेरिकी कारोबीर जेन गुडएनफ से शादी कर चुकी हैं.

गो एयर में चढ़ने से प्रीति को रोका गया?

प्रीत‍ि ज‍िंटा ने एक बार चंडीगढ़ जाने के लिए मुंबई से गो एयर की फ्लाइट बुक कराई थी. लेकिन उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोक दिया गया. प्रीति के मुताबिक नेस वाड‍िया के इशारे पर उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोका गया था. नेस वाड‍िया गो एयरलाइंस के को ओनर हैं. हालांकि एयरलाइंस ने इसे पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया था.

कौन हैं नेस वाडिया

नेस वाडिया का ताल्लुक मोहम्मद अली जिन्ना से है जो पाकिस्तान के संस्थापक थे. नेस जिन्ना के पड़नाती हैं. जिन्ना की बेटी दीना की शादी वाडिया खानदान में हुई. नुस्ली वाडिया दीना वाडिया के बेटे हैं और नुस्ली वाडिया के बेटे हैं नेस वाडिया. वाडिया ग्रुप कंपनियों में एक ब्रिटानिया के भी नेस डायरेक्टर हैं. ब्रिटानिया एक भारतीय कंपनी है और यह बिस्कुट, रस्क, ब्रेड, केक्स, और डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है. वाडिया ग्रुप कंपनियों में एक और मशहूर कंपनी शामिल है बॉम्बे डाइंग. यह कंपनी कपड़े बनाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×