ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से लागू हो रहे हैं कुछ नए नियम, जानिए आप पर क्‍या असर पड़ेगा

देशभर के लोगों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1 नवंबर यानी आज से आपको अपने आस-पास कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस दिन से कुछ नए नियम आने जा रहे हैं. देशभर के लोगों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं. इन सुविधाओं का फायदा देशभर में रेल यात्रियों से लेकर गोवा के बीच पर तैराकी करने वालों तक को मिलने वाला है.

1 नवंबर से देशभर में रेल यात्री जनरल टिकटों की ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके अलावा बुजुर्गों, पर्यटकों के लिए भी नई सुविधाएं शुरू हो सकती हैं. इन नियमों के बारे में विस्‍तार से जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल यात्री जनरल टिकट अब ऑनलाइन बुक करें

देशभर के लोगों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं
पूरे देश में UTS मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू
(फोटो: iStock)

रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगकर टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना अब बीते वक्‍त की बात हो जाएगी. एक नवंबर से रेलवे पूरे देश में UTS मोबाइल ऐप की शुरुआत कर रहा है, जिससे जनरल टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके जरिए केवल चार टिकट प्रतिदिन खरीदने की अनुमति है. ऐप पर रजिस्टर्ड यूजर टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी खरीद सकते हैं.

चुनावी बॉन्‍ड के छठे फेज की बिक्री शुरू

चुनावी बॉन्‍ड एक नवंबर से भारतीय स्टेट बैंक की सभी अधिसूचित शाखाओं पर 10 नवंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये जारी होने की तारीख से आगे 15 दिनों तक मान्य होगा. समय सीमा खत्म होने के बाद जमा किए जाने वाले बॉन्‍ड के लिए किसी भी राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा.

सरकार ने 2 जनवरी को चुनावी बॉन्‍ड को अधिसूचित किया था. इस स्कीम के मुताबिक, भारत का कोई भी नागरिक या भारत में बसे हुए लोग अकेले या कुछ लोगों के साथ मिलकर बॉन्‍ड खरीद सकते हैं.

टोल टैक्स प्लाजा पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस सिस्टम

देशभर के लोगों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं

राजधानी के 13 बॉर्डर पर मौजूद टोल टैक्स प्लाजा पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस) सिस्टम शुरू हो रहा है. इस सुविधा के लिए सभी कमर्शियल गाड़ियों को पहले से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद गाड़ियां टोल प्लाजा पर बिना रुके ही आगे निकल जाएंगी. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वाहन मालिकों को आईडी प्रूफ, इंश्योरेंस, डीएल और मोबाइन नंबर देना होगा.

ई-चालान सुविधा शुरू

1 नवंबर से ई-चालान की सुविधा शुरू हो रही है. इसके तहत अब तीन तरह से जुर्माना अदा किया जा सकता है. कैश के अलावा कार्ड और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकता है.

चालान कटने के बाद बीस दिन का समय मिलेगा. इस बीच पेमेंट न होने पर चालान को कोर्ट में भेज दिया जाएगा.

बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा

दिल्ली सरकार बुजुर्गों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' की शुरुआत कर रही है. इसके तहत दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से हर इलाके के 1100 बुजुर्ग नागरिकों को फ्री तीर्थयात्रा कराई जाएगी.

नियम के मुताबिक, यात्री को दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है और उम्र कम से कम 60 साल होना चाहिए. उनके साथ 18 साल से ज्यादा का एक सहयोगी भी जा सकता है, जिसका खर्चा सरकार उठाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तैराकी के लिए खुलेंगे गोवा के बीच

गोवा के समुद्र तटों को असुरक्षित बताए जाने के हफ्तों बाद पर्यटकों का मशहूर ठिकाना औपचारिक रूप से एक नवंबर से 'नो-सेल्फी' जोन के साथ तैराकी के लिए खुल जाएगा. मॉनसून में कमी और मॉनसून के बाद कम बारिश के चलते, राज्य ने दृष्टि लाइफसेविंग लाइफगार्ड एजेंसी को नियुक्त किया है.

एजेंसी हर सुबह मौसम और समुद्री परिस्थितियों का आकलन करती है और उस आधार पर समुद्र तटों के पास सुरक्षित तैरने के क्षेत्रों को तैयार करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×