ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद केस में नया मोड़, पुलिस को मिली लापता लड़की की लोकेशन

लॉ स्टूडेंट ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर लगाए थे गंभीर आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के पूर्व सांसद और केंद्र की वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली लड़की की लोकशन मिल गई है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, शाहजहांपुर से लापता हुई लड़की की लोकेशन दिल्ली में पाई गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोप लगाने वाली लड़की दिल्ली में उस लड़के के साथ है, जिसने कथित तौर पर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

बता दें, शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज में पड़ने वाली लड़की ने बीते 23 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में लड़की ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के द्वारका में मिली लास्ट लोकेशन

उत्तर प्रदेश के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल से सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें आरोप लगाने वाली लड़की उस लड़के के साथ नजर आई है, जिसने कथित तौर पर चिन्मयानंद को जबरन वसूली के लिए कॉल की थी.

इस मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया-

“हमने एक आधार कार्ड बरामद किया है, जो दिल्ली के एक होटल में एड्रेस प्रूफ के तौर पर दिया गया था. लड़का और लड़की दोनों ही 25 अगस्त को दूसरे होटल में शिफ्ट हो गए थे. लड़का भी शाहजहांपुर का है. लड़के और उसके परिवार की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं.

पुलिस ने शाहजहांपुर से दिल्ली तक लड़के और लड़की के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड के जरिए उनकी लोकेशन और रूट ट्रेस किया है.

पुलिस को मोबाइल फोन रिकॉर्ड से मिली मदद

पुलिस का कहना है कि लड़के और लड़की दोनों ने 24 अगस्त के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था. हो सकता है कि वो किसी नए नंबर का इस्तेमाल कर रहे हों. पुलिस के मुताबिक, लड़की 24 अगस्त तक अपने परिवार के संपर्क में थी.

पीड़िता, जिसने आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था, पिछले कई दिनों से स्थानीय लड़के के संपर्क में थी. लड़की के मोबाइल फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि दोनों दिल्ली में एक ही जगह रह रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद बोले- मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है

इससे पहले चिन्मयानंद ने कहा था कि उन्हें अपहरण और यौन उत्पीड़न के मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज की लॉ स्टूडेंट के कथित अपहरण के लिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए, बीजेपी नेता ने एक न्यूज चैनल को बताया-

“यह मेरे खिलाफ एक साजिश है और लापता लड़की इस साजिश का हिस्सा है. पहले भी चार लड़कों ने मुझे ब्लैकमेल करने और मुझसे पैसे निकालने की कोशिश की थी.’’

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि ये साजिश उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि बिगाड़ने के लिए रची गई है. उन्होंने कहा-

इससे पहले कुलदीप सिंह सेंगर को भी इसी तरह के मामले में फंसाया गया था और अब मुझे निशाना बनाया जा रहा है.

बीजेपी ने निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार और पीड़िता की हत्या के प्रयास का आरोप है. इसके अलावा सेंगर पर पीड़िता के वकील की हत्या के प्रयास का भी आरोप है. फिलहाल, सेंगर तिहाड़ जेल में बंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद पर क्या आरोप है?

चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने "उत्पीड़न और कई लड़कियों के जीवन को तबाह करने" का आरोप लगाया गया है.

छात्रा ने यह दावा पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में किया था. इसके एक दिन बाद, लड़की लापता हो गई और उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×