ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गैस और रेल टिकट महंगा-यही है मोदी सरकार का New Year गिफ्ट’

नए साल के शुरुआत में ही महंगाई का झटका लगा है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नए साल के शुरुआत में ही महंगाई का झटका लगा है. पहले रेलवे किराए में इजाफा हुआ और फिर सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये बढ़ गई. ऐसे में अब विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है, कांग्रेस ने कहा है कि ये मोदी सरकार का नए साल पर महंगा 'तोहफा' है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे बीजेपी का अहंकार तक बता दिया.

“मोदी सरकार का नए साल का पहला महंगा तोहफा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 19 रुपये बढ़े. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 29.50 रुपये बढ़े. पिछले पांच महीने में दाम 137 रुपये बढ़े। बढ़ती महंगाई से गृहणी त्रस्त हैं, पर भाजपाई अहंकार में मस्त हैं.”
रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है और चीजों के दाम अलग से बढ़ाए जा रहे हैं. ये देश की गरीब जनता के लिए नाइंसाफी है. देव ने पूछा कि इस संकट का अंत कब तक होगा, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका है.

लगातार पांचवें महीने बढ़ी सिलेंडर की कीमत

सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर की कीमत लगातार पांच महीने से बढ़ रही है. इन 5 महीनों में कीमत करीब 137 रुपये बढ़ी है. दिल्ली और मुंबई में इस तरह के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 19 और 19.50 रुपये बढ़ी है. ये कीमतें 1 जनवरी, 2020 से लागू हो गई हैं.इंडेन ब्रांड नाम से रसोई गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मुताबिक, दिल्ली में इसके सिलेंडर की कीमत अब 714 रुपये और मुंबई में 684.50 रुपये हो गई है. दिसंबर में ये कीमतें क्रमश: 695 और 665 रुपये थीं.

रेल किराया बढ़ा, नए साल में सफर हुआ महंगा

दूसरी तरफ ट्रेन में सफर भी महंगा हो गया है.भारतीय रेलवे ने यात्री किराये में एक से चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. यात्री किराये में बढ़ोतरी मंगलवार आधी रात से लागू कर दी गई है. किराया एक पैसे से चार पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. रेलवे ने स्लीपर क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि एसी क्लास में चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. बजट में सरकार ने रेल किराये में इजाफा नहीं किया था. बढ़े हुए किराये के मुताबिक, अब राजधानी ट्रेनों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को 60 रुपये अधिक देने होंगे, जबकि शताब्दी में 15 से 20 रुपये अधिक देने होंगे. मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने पर 55 से 60 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

मंहगाई पर AAP ने बीजेपी को घेरा

नए साल के पहले दिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आप की कड़ी आलोचना की। जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप पिछले साढ़े चार साल से सो रही थी और वे दूसरों द्वारा किए गए काम का श्रेय लेते रहे हैं. उन्होंने यह भी जोर दिया कि नागरिकता संशोधन कानून मुद्दे पर आप और कांग्रेस द्वारा दिल्ली में हिंसा फैलाई गई और आप विधायक अमानतुल्ला खान ने दंगे भड़काने वाला एक बयान दिया, जिसने दिल्ली में माहौल बिगाड़ दिया. AAP ने इन आरोपों के जवाब में महंगाई के मुद्दे को हवा दे दी और ट्वीट किया, "प्रकाश जावड़ेकर और उनकी पार्टी ने एलपीजी की कीमत 19 रुपये बढ़ा दी. यह किसका क्रेडिट है." बढ़ती महंगाई पर बीजेपी पर हमला करने से कांग्रेस भी पीछे नहीं है.

येचुरी ने भी लताड़ा

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी रेल किराया और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में इजाफे को लेकर सरकार को लताड़ा है.

येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी सरकार ने साल की शुरुआत की। रेलवे में यात्री किराया बढ़ाने के बाद लोगों की आजीविका पर दूसरा हमला. और यह सब नौकरी जाने, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और ग्रामीण आय में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट के बीच हो रहा है.’’

येचुरी ने भी दूसरे ट्वीट में रेल किराया बढ़ोतरी को नए साल पर मोदी सरकार का गिफ्ट बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×