यूपी की मुस्लिम बाहुल्य सीट देवबंद से चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक अब देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करना चाहते हैं. यह बात नव निर्वाचित बृजेश सिंह ने कही. देवबंद को दुनिया भर में इस्लामिक शिक्षा के केंद्र के तौर पर जाना जाता है.
‘देवबंद का नाम वास्तव में देववृंद है और मेरे क्षेत्र की जनता ने मांग की थी कि चुने जाने के बाद क्षेत्र का नाम देववृंद करने का प्रस्ताव रखिएगा. और मैंने जनता से वादा किया था कि चुने जाने के बाद मेरा जो पहला प्रस्ताव होगा, वो यही होगा.बृजेश सिंह, बीजेपी विधायक
'महाभारत' की दलील दी
बृजेश सिंह का मानना है कि देवबंद का संबंध महाभारत काल से है, उस समय इस क्षेत्र का नाम देववृंद ही हुआ करता था. सिंह ने कहा कि इस इलाके के आसपास रणखंडी और शक्तिपीठ भी हैं.
‘विकास पर ध्यान दें नए विधायक’
इस पर देवबंद से पूर्व बीएसपी विधायक माविया अली ने कहा कि बेहतर होगा अगर नए विधायक क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें. उन्हें देवबंद को जिला बनवाने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसे मुद्दे न उठाएं, जो लोगों को बांटते हों.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)