ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी न्यूज चैनल्स BARC से नाराज, रिपब्लिक की TRP पर ऐतराज

सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाऊ, इंडिया टुडे टीवी, एनडीटीवी 24*7 और न्यूज एक्स ने BARC का बायकाॅट किया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के व्यूअरशिप डेटा जारी करने के एक दिन बाद ही न्यूज ब्राॅडकास्टर्स एसोशिएसन से जुड़े नेशनल इंग्लिश चैनल्स ने BARC से खुद को अलग कर लिया है.

जारी व्यूअरशिप डेटा के अनुसार अंग्रेजी न्यूज चैनल्स में अर्नब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टाॅप पोजिशन पर है.

इससे खफा सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाऊ, इंडिया टुडे टीवी, एनडीटीवी 24*7 और न्यूज एक्स ने BARC का बायकाॅट किया है.

ये BARC के व्यूअरशिप के डेटा को जारी करने की प्रतिक्रिया में है, क्योंकि एनबीए ने काउंसिल से आग्रह किया था कि वो डेटा को सार्वजनिक न करें क्योंकि इस मामले पर ट्राई की जांच चल रही है.

एनबीए ने पहले ही आरोप लगाया था कि रिपब्लिक टीवी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए गलत डिस्ट्रीब्यूशन तरीकों का इस्तेमाल कर रही है.

BARC को लिखे गए एक लेटर में एनबीए ने कहा था कि अगर काउंसिल ने डेटा को जारी करने की प्रक्रिया स्थगित नहीं करता है, तो ये ऐसी गलत चीजों की सहायता करेगा और बढ़ावा देगा जिससे देश में समाचार प्रसारण उद्योग को गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

BARC की ओर से गुरुवार को डेटा जारी करने के बाद एनबीए की जेनरल सेक्रेटरी एनी जोसेफ ने इसके फैसले की आलोचना करते हुए एक लेटर लिखा

हमारे दो लेटर लिखने के बावजूद, आप आगे बढ़े और रिपब्लिक टीवी का गलत डेटा जारी किया. इसका भारत के मौजूदा अंग्रेजी टीवी चैनलों पर गंभीर प्रभाव और नुकसान पहुंचेगा.
एनी जोसेफ, जेनरल सेक्रेटरी, न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन

एनबीए ने BARC से कहा कि- गंभीर स्थिति को लेकर आपके उदासीन रवैये को देखते हुए हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा. अपने सदस्यों को बीएआरसी के वॉटरमार्किंग सिस्टम से तत्काल प्रभाव से बाहर रहेंगे जब तक कि हमारी शिकायत का सही समाधान न हो.

BARC पर गलत डेटा जारी करने का आरोप लगाते हुए इंडिया टुडे टीवी ने खुद को इससे अलग करने की घोषणा करने के साथ ही डिस्क्लेमर भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विश्वसनीय डेटा जल्द ही सामने आएगा.

BARC के वीकली डेटा के अनुसार 6 मई से 12 मई तक के सप्ताह में रिपब्लिक टीवी को 2.11 मिलियन , इसके बाद टाइम्स नाऊ को 1.4 मिलियन, एनडीटीवी 24*7, इंडिया टुडे को 0.35 मिलियन, और सीएनएन न्यूज 18- 0.31 मिलियन व्यूअरशिप मिले. गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक भी 6 मई से लाइव हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×