ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुपोषण से मौत का मामला, एनएचआरसी ने योगी सरकार से मांगा जवाब

एनएचआरसी ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से चार हफ्तों में इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी में कथित तौर पर कुपोषण से हुई मौतों को लेकर योगी सरकार को नोटिस जारी किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बस्ती के एक गांव में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की पिछले छह सालों में कथित तौर पर कुपोषण की वजह मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एनएचआरसी ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से चार हफ्तों में इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है. आयोग ने साथ ही बस्ती में सामाजिक कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी एक रिपोर्ट मांगी है. इसमें उस परिवार के बारे में विवरण दिया गया है, जहां कुपोषण से मौतें हुई हैं. 

बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे.पी. त्रिपाठी ने कहा, "कुपोषण के कारण आठ महीने पहले हरीश चंद्र पांडे की पत्नी की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने हमें बताया कि हाल के वर्षों में हरीश चंद्र की तीन बेटियों की भी कुपोषण के चलते मौते हुई हैं."

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "हरीश चंद्र की चार साल की बेटी वंध्यवासिनी गंभीर रूप से बीमार हैं और उसका इलाज चल रहा है. अब तक कुपोषण का कोई संकेत नहीं है. बेटी के अलावा हरीश परिवार के एक मात्र जीवित सदस्य हैं."

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×