ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरः टेरर फंडिंग के आरोप में 7 अलगाववादी नेता गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए नेताओं में हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह भी शामिल हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है. इन नेताओं को कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के साथ प्रदर्शन और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान से पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नेताओं में हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह और हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष के सहयोगी शहीद-उल-इस्लाम भी शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए दूसरे नेताओं में हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर, हुर्रियत से निलंबित नेता नईम खान, मेहराजुद्दीन कलवल, सैफुल्लाह और बिट्टा कराटे शमिल हैं. कराटे को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया.

बता दें, नईम खान ने एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कबूल किया था कि कश्मीर में तरह-तरह की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हुर्रियत नेता पाकिस्तान से फंड लेते हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें: हिजबुल की हुर्रियत को चेतावनी, ‘सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे’

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×