ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA रेडःपटियाला हाउस कोर्ट में 10 संदिग्धों की सुनवाई में क्या हुआ

कोर्ट ने मामले की बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किये गये 10 संदिग्धों को गुरुवार को 12 दिन की NIA की हिरासत में भेज दिया. NIA ने ISIS से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल के सदस्य होने के संदेह में बुधवार को इन 10 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इन लोगों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ?

  • संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के गिरफ्तार 10 सदस्यों को NIA ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया.
  • कोर्ट ने मामले की बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया.
  • NIA ने गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को 15 दिन की हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया.
  • मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को 12 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया
0

आरोपियों के वकील ने क्या कहा?

NIA छापे मामले में आरोपी के वकील ने कहा, “स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने जो बरामद किया है, उसमें ट्रैक्टर की पावर नोजल शामिल है जिसे उन्होंने प्लांट किया और रॉकेट लॉन्चर बता दिया. जिसे वे विस्फोटक बता रहे हैं, वो वास्तव में सुतली बम हैं, जिनका इस्तेमाल दिवाली में किया जाता है. बहुत सारी मनगढ़ंत बातें हैं. ”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA ने इन दस आरोपियों को किया था गिरफ्तार

  1. मुफ्ती मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29)
  2. अनस युनूस (24)
  3. राशिद जफर रक उर्फ जफर (23)
  4. सईद उर्फ सैयद (28)
  5. सईद का भाई रईस अहमद
  6. जुबैर मलिक (20)
  7. जुबैर का भाई जैद (22)
  8. साकिब इफ्तेकार (26)
  9. मोहम्मद इरशाद (20)
  10. मोहम्मद आजम (35)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तार किए गए लोगों पर क्या है आरोप?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में छापे कर ISIS से प्रेरित एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. NIA ने इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर भीड़भाड़ वाली जगहों और राजनीतिक हस्तियों पर हमले की योजना बनाने का आरोप है.

NIA ने ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' नाम के नए मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए के महानिरीक्षक (आईजी) आलोक मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि यह मॉड्यूल अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में था. उन्होंने कहा कि विदेशी आकाओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें