ADVERTISEMENTREMOVE AD

साराभाई थीं चीफ गेस्ट,NID ने क्यों स्थगित कर दिया दीक्षांत समारोह?

मल्लिका साराभाई कई बार नरेंद्र मोदी की आलोचना कर चुकी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमदाबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने अपने वार्षिक कॉन्वोकेशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. इस कार्यक्रम में मशहूर भरतनाट्यम डांसर और सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाली थीं. इंस्टीट्यूट ने कार्यक्रम स्थगित करने के पीछे 'अनपेक्षित परिस्थितियों’ का हवाला दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद मिरर की खबर के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी थीं और ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स के परिवार भी आ चुके थे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि के कारण स्थगित किया गया है. केंद्र साराभाई को बतौर मुख्य अतिथि बुलाए जाने को लेकर NID और इसके गवर्निंग काउंसिल से नाराज है.

मल्लिका साराभाई पीएम नरेंद्र मोदी की कई बार खुले तौर पर आलोचना कर चुकी हैं.

देश का टॉप डिजाइन स्कूल NID ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट है, लेकिन ये कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय के अंदर आता है.

मल्लिका साराभाई ने अहमदाबाद मिरर से कहा कि वो NID के इस अनप्रोफेशनल रवैये से निराश हैं. वहीं, कॉन्वोकेशन में शामिल होने जा रहे 300 स्टूडेंट्स का भी कहना है कि आखिरी समय पर लिया गया इंस्टीट्यूट का ये फैसला गलत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×