ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nikki Yadav Murder: साहिल ने बताया कब और कहां की हत्या,फोन डेटा डिलीट किया-पुलिस

"निक्की यादव की हत्या कर 2-3 घंटे तक गाड़ी में शव लेकर घूमता रहा आरोपी"

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव (Nikki Yadav) हत्याकांड से जुड़े कुछ नए अपडेट सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को कहा कि कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव (Nikki Yadav Murdur Case) की हत्या करने और उसके शरीर को फ्रिज में रखने के कुछ घंटों बाद, आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की का फोन ले लिया और उसमें से सभी डेटा डिलीट कर दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक निक्की हत्याकांड मामले की जांच में पता चला कि गहलोत ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले अपने और उसके दोनों फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया और उसके फोन को कई दिनों तक छिपाए रखा.

साहिल ने डिलीट किया दोनों के फोन का डेटा

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि निक्की उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन, उसके परिवार ने उसकी शादी किसी और के साथ तय कर दी थी. जब निक्की को इस बारे में पता चला, तो वह उसे कश्मीरी गेट ले गया, जहां उसने कथित तौर पर अपनी कार के अंदर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को फ्रिज में रखने से पहले 2-3 घंटे तक गाड़ी चलाता रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्र ने बताया कि हमने उसके कब्जे से दो फोन बरामद किए. हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड के साथ-साथ चैट और फोटो भी चेक करना चाहते थे लेकिन वह हत्या के बाद दोनों फोन से सारा डेटा डिलीट करने में कामयाब रहा. वह उनके कॉल और मैसेज को छिपाने की कोशिश कर रहा है. हम फोन से डेटा रिकवर करने के लिए फोन को फॉरेंसिक लैब भेजेंगे.

साहिल गहलोत को अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

0
वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी घटनाओं के लिए सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी जिम्मेदार हैं. यदि लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार दिया जाए तो ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती है.

पुलिस और परिवार दोनों को इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए. परिवार को लिव-इन रिलेशन को स्वीकार करना चाहिए, हम मामले में सभी बड़ी कार्रवाई करेंगे.
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उस जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और गहलोत के भाई आशीष को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसकी कार में गहलोत ने डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंटा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस साहिल गहलोत को निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भी ले जाएगी, जहां वह निक्की यादव को मारने वाले दिन कार में ले गया था. पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि पूरा सीक्वेंस कनेक्ट किया जा रहा है, ताकि निक्की की हत्या की सही जगह और समय पता चल सके.

कथित तौर पर उसकी हत्या करने के बाद, साहिल गहलोत ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने ढाबे पर एक रेफ्रिजरेटर के अंदर महिला के शरीर को भर दिया और उसी दिन उसकी शादी में चला गया था.

पुलिस के मुताबिक गहलोत ने निक्की यादव से छुपाया था कि वह किसी और महिला से शादी करने के लिए मंगनी कर रहा था, और जब मामला सामने आया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया. तब गहलोत ने महिला की हत्या कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीदी ने कभी साहिल का जिक्र मेरे सामने नहीं किया- बहन

निक्की यादव की हत्या से उनकी छोटी बहन भी बेहद डरी और सहमी हुई है. उसने मीडिया को एक ऑडियो इंटरव्यू दिया है, क्योंकि वह कैमरे के सामने नहीं आना चाहती. निक्की यादव की छोटी बहन ने निक्की के हत्यारे को उसी तरह तड़पा तड़पा कर से मारने की गुहार पुलिस और सरकार से लगाई है. बहन की मांग है कि आरोपी को इस तरह से सजा दी जानी चाहिए जो आगे चलकर नजीर बन सके. उसने यह भी दावा किया कि उसकी बहन ने कभी भी साहिल का जिक्र उसके सामने नहीं किया. निक्की की हत्या के बाद ही साहिल के बारे में उसे और परिजनों को पता लगा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×