ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार को बदनाम करने के लिए चलाया जा रहा अभियानः नीलेकणि

UIDAI के पूर्व चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने आधार का लिया पक्ष

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आधार की विश्वसनीयता पर उठे सवालों के बीच UIDAI के पूर्व चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने आधार की सिक्योरिटी का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इसे बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आधार डेटा लीक संबंधी एक रिपोर्ट प्रकाशित होने को लेकर किए सवाल पर उन्होंने यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रिब्यून के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आधार पर नकारात्मक विचारों के नकारात्मक परिणाम ही होंगे, लोगों के लिए बेहतर होगा कि इसे लेकर क्रिएटिव सोच रखें.

“आधार को बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक अभियान चलाया जा रहा है, और यह सौ फीसदी सच है. ‘राई का पहाड़’ बनाया जा रहा है. आधार मल्टी लेवल सिक्योरिटी के साथ तैयार किया गया है. उस तक पहुंच इतनी आसान नहीं है.”
नंदन नीलेकणि, पूर्व चेयरमैन, UIDAI

‘बना रहेगा आधार’

यूआईडीएआई के पूर्व चेयरमैन ने कहा, “मुझे लगता है कि सब को यह मान लेना चाहिए कि आधार यहां बना रहेगा. क्योंकि कम से कम 119 करोड़ लोगों में से 55 करोड़ लोगों ने अपने बैंक अकाउंट से आधार जोड़ लिए हैं और डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम के तहत 95,000 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में डाले गए हैं.”

उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास था कि वह गोपनीयता के मौलिक अधिकार के तहत आधार का समर्थन करेगा, क्योंकि वह कानून के तहत तर्कसंगत तरीके से बनाया गया है. उन्होंने आधार के तहत प्राप्त सूचना को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें दो स्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपनाने का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- आधार हुआ अब और सेफ, UIDAI ने जारी किया वर्चुअल आईडी फीचर

(इनपुटः भाषा से)

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×