ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौ साल की लड़की ने दुबई में जीते 7 करोड़, 6 साल पहले जीती थी कार

भारतीय मूल की लड़की ने दुबई में जीते 7 करोड़ रुपए, 6 साल पहले जीती थी कार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुबई में नौ साल की एक भारतीय लड़की ने ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर में 10 लाख डॉलर (6,95,03,500 रुपए) का जैकपॉट जीता है. इस बच्ची का नाम एलीजा एम है. करीब छह साल पहले एलीजा इसी ड्रॉ में एक गाड़ी भी जीत चुकी हैं.

खबरों के मुताबिक, एलीजा ए ग्रेड स्कूल की छात्रा है. उन्होंने जो जैकपॉट जीता है, उसका टिकट नंबर 0333 था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलीजा पढ़ाई में काफी तेज हैं. एलीजा के पिता ने बताया कि 2004 से वह ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर का टिकट खरीदते आ रहे हैं.

'खलीज टाइम्स' में बताया गया है कि नौ उनका लकी नंबर है और इसी कारण उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर टिकट संख्या 0333 ऑनलाइन खरीदने का फैसला लिया. वह दुबई में 19 साल से रह रहे हैं. मूल रूप से वह मुंबई के रहने वाले हैं.

इनाम जीतने वाली 140वीं भारतीय नागरिक बनी एलीजा

ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर की शुरुआत 1999 में हुई थी और और एलीजा इसे जीतने वाली 140वीं भारतीय नागरिक बन गई हैं. इसके ठीक छह साल पहले ही इसी लॉटरी में एलीजा ने कार जीती थी. इस साल एलीजा के अलावा दो और भारतीयों ने इनाम जीता है. उन्हें मोटरबाइक मिली है.

एक अन्य 23 साल के भारतीय नागरिक मोहम्मद हनीफ आदम ने इंडियन स्काउट बॉबर जीती है. हनीफ दुबई में 20 साल से रह रहे हैं. हनीफ लग्जरी मोटरबाइक जीत कर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि वह बाइक चलाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

एलीजा ने 2013 में जीती थी ये कार

खबरों के अनुसार, एलीजा ने 2013 में एक लक्जरी कार McLaren Coupe जीती थी. इसलिए इस लड़की को बहुत ही सौभाग्यशाली माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×