पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ आज कोई बड़ा फैसला आ सकता है. लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में नीरव के केस की सुनवाई है. उसकी जमानत याचिका पर लंदन की कोर्ट फैसला सुनाएगी. इसके साथ ही भारत ने भी पूरी तैयारियां कर रखी हैं. भारत की तरफ से कोर्ट के सामने सबूत पेश किए जाएंगे. ये भी बताया जा रहा है कि नीरव मोदी गैर कानूनी तरीके से ब्रिटेन में रहा.
ईडी और सीबीआई की टीमें भी मौजूद
इस मामले की सुनवाई के ठीक पहले ईडी और सीबीआई की टीम भी लंदन पहुंच चुकी थीं. अब भारत की तरफ से कोर्ट के सामने नीरव मोदी के खिलाफ जरूरी सबूत रखे जाएंगे. नीरव मोदी हाल ही में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे तुरंत जमानत देने से भी इनकार कर दिया था. 29 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके बाद अब मामले पर सुनवाई होनी है.
पेंटिंग्स हुईं थी नीलाम
हाल ही में नीरव मोदी की पेंटिंग्स को नीलाम किया गया था. PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की 68 पेंटिंग्स की नीलामी हुई थी. नीरव मोदी के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट पिटीशन डालकर ये गुहार लगाई थी कि इस नीलामी को रोका जाए लेकिन परंतु बॉम्बे हाई कोर्ट ने नीलामी पर कोई रोक नहीं लगाई. इन 68 पेंटिंग्स की कीमत करीब 57 करोड़ रुपये थी. IT विभाग ने नीरव मोदी से जो 173 चीजें जब्त की थीं, ये पेंटिंग्स भी उन्हीं में से हैं.
क्या है मामला
डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने फरवरी 2011 से लेकर मई 2017 तक लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) के जरिये पंजाब नेशनल बैंक मुंबई को 13 हजार करोड़ का चूना लगा दिया था. 2018 के फरवरी महीने में इस बात का पता चला तब तक नीरव मोदी देश से फरार हो चुका था. ईडी ने धोखाधड़ी की शिकायत पर पीएमएलए 2002, के तहत 15 फरवरी 2018 को नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके आधार पर 75 जगहों पर तलाशी ली गई. इसमें 1600 करोड़ रुपये की ज्वैलरी, पेंटिंग और अन्य बहुमूल्य सामान बरामद किए गए. हालांकि वैल्यूएशन में ये सामान 479 करोड़ रुपये के ही निकले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)