पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में नजर आया है. जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया है. ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने सोशल साइट ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है.
देश छोड़कर भागने के बाद नीरव मोदी मूंछों के साथ बदले लुक में नजर आया. नीरव मोदी की लंदन में मौजूदगी सामने आने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है.
नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कराने को सभी जरूरी कदम उठा रहा है भारत
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि ब्रिटेन अब भी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत उसका प्रत्यर्पण कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.
कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’
भगोड़े नीरव मोदी की लंदन में मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है, ‘देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बगैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर पीएम के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ, बुझो...मैं कौन हूं. अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कोतवाल तो डर काहे का...मोदी है तो मुमकिन है.’
नीरव मोदी के ‘नो कमेंट्स’ को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने भी नीरव मोदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
येचुरी का मोदी पर कटाक्ष
सीताराम येचुरी ने लिखा है, ‘यह सोचकर कोई हैरानी नहीं है कि तथाकथित ’चौकीदार’ केवल अपने साथियों की लूट में मदद के लिए मौजूद है. इस मोदी को मोदी के साथ दावोस में बुलाया गया था. इसकी तस्वीरें भी हैं, यह जानने के बाद भी कि उसने हमारे बैंकों को लूट लिया था.’
कांग्रेस का सवाल- नीरव मोदी को बचाने की कोशिश कौन कर रहा है?
लंदन में आलीशान अपार्टमेंट में रहता है नीरव मोदी
वीडियो में नीरव मोदी से द टेलीग्राफ का रिपोर्टर सवाल कर रहा है, और नीरव मोदी हर सवाल से बचता और 'नो कमेंट' कहता नजर आ रहा है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और यहां तक कि उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है. नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.
नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है. प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)