ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया केस: क्या इस बार दोषियों को होगी फांसी या कोई पेंच बाकी?

काननूी पेचेदिगियों को देखें तो अब भी ये कम ही मुमकिन लग रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया को दोषियों के खिलाफ कोर्ट ने 17 जनवरी को फिर से डेथ वारंट जारी किया है, जिसके मुताबिक अब दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. निर्भया के दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दी गई है. लेकिन काननूी पेचेदिगियों को देखें तो अब भी ये कम ही मुमकिन लग रहा है कि 1 फरवरी को निर्भया के गुनहगारों को फांसी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेथ वारंट के बाद 14 दिन का समय

कानूनी प्रावधानों के मुताबिक फांसी की सजा के दोषियों को डेथ वारंट जारी करने के दिन से 14 दिन का वक्त दिया जाता है. दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने 15 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में दलील दी थी कि दोषियों की दया याचिका खारिज और फांसी के दिन के बीच कम से कम 14 दिन होना चाहिए.

कानूनी प्रावधानों के मुताबिक मुकेश के अलावा अभी भी तीन दोषियों विनय, अक्षय और पवन के पास दया याचिका का विकल्प खुला है. अभी केवल मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज हुई है. 

चलिए आपको बताते हैं निर्भया के चारों दोषियों की कौन सी याचिका की क्या स्थिति है?

मुकेश सिंह

  • रिव्यू पेटिशन- खारिज
  • क्यूरेटिव पेटिशन- खारिज
  • मर्सी पेटिशन- खारिज

इसका मतलब है कि मुकेश सिंह के पास अब कोई भी कानूनी प्रावधान नहीं बचा है, मुकेश ने फांसी से खुद को बचाने के लिए सारे विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है.

विनय शर्मा

  • रिव्यू पेटिशन- खारिज
  • क्यूरेटिव पेटिशन-खारिज
  • मर्सी पेटिशन- बची हुई है

दोषी विनय शर्मा के पास रिव्यू और क्यूरेटिव पेटिशन का विकल्प खत्म हो चुका है, लेकिन अभी उसके पास मर्सी पेटिशन यानी दया याचिका दाखिल करने का विकल्प बचा है.

अक्षय सिंह ठाकुर

  • रिव्यू पेटिशन- खारिज
  • क्यूरेटिव पेटिशन- बची है
  • मर्सी पेटिशन- बचा हुई है

दोषी अक्षय ठाकुर के पास रिव्यू पेटिशन दाखिल करने का विकल्प खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी उसके पास क्यूरेटिव और मर्सी पेटिशन दाखिल करने का विकल्प बचा हुआ है.

पवन गुप्ता

  • रिव्यू पेटिशन खारिज
  • क्यूरेटिव पेटिशन- बची है
  • मर्सी पेटिशन- बचा हुई है

दोषी पवन गुप्ता के पास भी रिव्यू पेटिशन का विकल्प नहीं बचा है लेकिन क्यूरेटिव और मर्सी पेटिशन का विकल्प अभी उसके पास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक तथ्य ये भी है कि ये चारों एक ही मामले में दोषी हैं तो इन्हें फांसी भी एक साथ ही होनी है. ऐसे में जब तक सारे दोषियों के सारे कानूनी विकल्प खत्म नहीं हो जाते, तब तक किसी को फांसी नहीं हो  सकती. लेकिन पवन, अक्षय़, विनय की याचिकाओं पर इतनी जल्दी फैसला होना मुश्किल लग रहा है. अगर फैसला हो भी जाए और सबके खिलाफ डेथ वारंट भी जारी हो जाए तो 14 दिन का अंतराल फिर भी चाहिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×