केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग में बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को ओवरऑल कैटेगरी में पहले नंबर पर चुना है. वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को टॉप मैनेजमेंट कॉलेज चुना गया है.
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे( NIRF) के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, AIIMS को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल इंस्टीट्यूट और बेंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी( को देश का सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज चुना गया.
ओवरऑल टॉप 10 इंस्टीट्यूट
BHU, JNU दूसरे-तीसरे नंबर पर
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान को पहले, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को दूसरे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU) को तीसरे पायदान पर रखा गया.
ओवरऑल टॉप 10 यूनिवर्सिटी
टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज
इस बीच, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआईआरएफ में सार्वजनिक संस्थानों की भागीदारी को अगले साल से जरूरी कर दिया है. मंत्री जावड़ेकर ने यह जानकारी दी. जावड़ेकर ने कहा, ‘‘ एनआईआरएफ में भागीदारी नहीं करने वाले सार्वजनिक संस्थानों को मिलने वाली धनराशि में कटौती का सामना करना पड़ेगा.'' पहले इस रैंकिंग ढांचे में भागीदारी जरूरी नहीं थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)