हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर ब्लॉक में हेल्थ लैब,12वीं तक हर क्लास के लिए आएगा अलग चैनल

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर निर्मला सीतारमण की पांचवी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Updated
भारत
2 min read
हर ब्लॉक में हेल्थ लैब,12वीं तक हर क्लास के लिए आएगा अलग चैनल
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज का आखिरी ऐलान किया. गरीबों को राहत के अलावा वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं और छात्रों के लिए भी ऐलान किए.

निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डिजिटल पढ़ाई के लिए पीएम ई-विद्या प्रोग्राम जल्द लॉन्च किया जाएगा, जिससे छात्रों को लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई में मदद मिलेगी. वहीं, जिन छात्रों के पास इंटरनेट नहीं है, उनकी मदद के लिए भी प्लान बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘12 नए स्वयंप्रभा चैनल चलाए जाएंगे’

“पहले डीटीएच में स्वयं प्रभा चैनल चलाए जाते थे.इनमें से तीन की पहचान की गई है. इसमें 12 चैनल और जोड़े जाएंगे. इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी मदद मिलेगी. साथ में स्काइप की भी मदद ली जाएगी. टाटा स्काई से भी प्राइवेट स्कूलों ने पार्टनरशिप की है.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वन नेशन-वन डिजिटिल प्लेटफॉर्म बनाने की भी घोषणा की. ऑनलाइन एजुकेशन के लिए पीएम ई-विद्या प्रोग्राम को फौरन लॉन्च किया जाएगा. 12वीं तक हर क्लास के लिए एक चैनल बनाया जाएगा, जिसमें शिक्षा में रेडियो, कम्युनिटी रेडियो और पॉडकास्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसमें दिव्यांगों के लिए स्पेशल ई-कंटेंट बनाया जाएगा. इसके अलावा ई-विद्या प्रोग्राम में भी 200 किताबें और जोड़ी गई हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि टॉप 100 यूनिवर्सिटीज को 30 मई से ऑनलाइन कोर्स चलाने की ऑटोमेटिक अनुमति मिलेगी.

वहीं छात्रों के लिए लॉकडाउन मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए मनोदर्पण प्रोग्राम को भी तुरंत शुरु किया जाएगा.

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाएगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटरों पर जमीनी स्तर पर खर्च को बढ़ाया जाएगा. सभी जिलों में संक्रामक बीमारी ब्लॉक होगा. इसके अलावा, हर ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ लैब स्थापित किए जाएंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में N-95 मास्क और पीपीई किट्स भी बनाई जा रही हैं.

“पीपीई और N-95 मास्क की डोमेस्टिक मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाकर स्वास्थ्य अधिकारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है. हमने 300 डोमेस्टिक मैन्युफैक्चर की पहचान की है, जो अब 3 लाख किट एक दिन में बना रहे हैं.”
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पैकेज का पूरा ब्रेकडाउन बताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×