उठा दिल्ली का मुद्दा
दिल्ली में चल रहे सियासी सियासी खींचतान के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- “मैंने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली सरकार की परेशानियों को हल करने की गुजारिश की है.”
नीतीश ने किया आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का समर्थन
सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने बिहार के लिए भी अलग दर्जे की मांग की है.
मुख्यमंत्रियों से हाथ मिलाते पीएम
नीति आयोग की बैठक के इतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलते प्रधानमंत्री मोदी.
आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग
बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने, राज्य विभाजन और पोलावरम प्रोजेक्ट से जुड़े मुद्दों को उठाया. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर भी बात की.
अमिताभ कांत ने केजरीवाल के ट्वीट को बताया गलत
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब दते हुए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने उनकी बात को खारिज किया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया था “संविधान के किस प्रावधान के तहत एलजी के पास मुख्यमंत्री की जगह लेने की शक्तियां हैं?” उन्होंने नीति आयोग के बैठक में एलजी अनिल बैजल के शामिल होने को लेकर ये बात कही थी.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने केजरीवाल के ट्वीट को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- “ये पूरी तरह से गलत है. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक में मौजूद नहीं हैं.”