ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग की बैठक में PM के सामने उठा केजरीवाल का मुद्दा

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उठा दिल्ली का मुद्दा

दिल्ली में चल रहे सियासी सियासी खींचतान के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- “मैंने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली सरकार की परेशानियों को हल करने की गुजारिश की है.”

12:37 PM , 17 Jun

नीतीश ने किया आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का समर्थन

सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने बिहार के लिए भी अलग दर्जे की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:35 PM , 17 Jun

मुख्यमंत्रियों से हाथ मिलाते पीएम

नीति आयोग की बैठक के इतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलते प्रधानमंत्री मोदी.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक
11:47 AM , 17 Jun

आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग

बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने, राज्य विभाजन और पोलावरम प्रोजेक्ट से जुड़े मुद्दों को उठाया. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर भी बात की.

11:40 AM , 17 Jun

अमिताभ कांत ने केजरीवाल के ट्वीट को बताया गलत

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब दते हुए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने उनकी बात को खारिज किया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया था “संविधान के किस प्रावधान के तहत एलजी के पास मुख्यमंत्री की जगह लेने की शक्तियां हैं?” उन्होंने नीति आयोग के बैठक में एलजी अनिल बैजल के शामिल होने को लेकर ये बात कही थी.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने केजरीवाल के ट्वीट को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- “ये पूरी तरह से गलत है. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक में मौजूद नहीं हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Jun 2018, 10:31 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×