बीजेपी (BJP) संसदीय बोर्ड से बाहर होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा प्रहार किया है. केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, "सरकार समय पर निर्णय नहीं ले रही है."
समय सबसे बड़ी पूंजी है- गडकरी
मुंबई में NATCON 2022 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "आप चमत्कार कर सकते हैं और क्षमता भी है. मेरा सुझाव है कि भारतीय बुनियादी ढांचे का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. हमें दुनिया में अच्छी तकनीक, अच्छे नवाचार, अच्छे शोध और सफल प्रथाओं को स्वीकार करने की आवश्यकता है."इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,
हमारे पास वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे हम गुणवत्ता से समझौता किए बिना लागत कम कर सकें. कंस्ट्रक्शन के लिए समय सबसे महत्वपूर्ण चीज है. समय सबसे बड़ी पूंजी है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकार समय पर निर्णय नहीं ले रही है."
बीजेपी संसदीय बोर्ड से हुए बाहर
17 अगस्त को बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) का पुनर्गठन हुआ था. जिसमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है. इस घटनाक्रम ने खूब सुर्खियां बटोरीं. संसदीय बोर्ड में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है.
रविवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश में बीजेपी के विकास का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और दीनदयाल उपाध्याय को दिया था. गडकरी ने वाजपेयी जी के भाषण को याद करते हुए कहा, “अटलजी ने कहा था: अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)