ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैली में नारेबाजी से नाराज हुए गडकरी, बोले- थप्पड़ लगेगा

रैली के दौरान सामने आई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नाराजगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को एक जनसभा के दौरान नारेबाजी से नाराज हो गए. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों से कहा कि अगर वे शांत नहीं हुए तो उन्हें थप्पड़ लगाकर बाहर निकाल दिया जाएगा. गडकरी जिस जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसमें कुछ लोग अलग विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगाने लगे. इसी दौरान गडकरी की नाराजगी सामने आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गडकरी ने कही यह बात

जनसभा में गडकरी ने जब भाषण देना शुरू किया तो भीड़ में शामिल कुछ लोग नारे लगाने लगे. इन लोगों ने वहां बैठे मीडिया के लोगों की तरफ पर्चे भी फेंके. इस पर गडकरी नाराज हो गए और उन्होंने कहा

अगर वे फिर हंगामा करते हैं तो उन्हें थप्पड़ लगाइए. याद रखिए, चिल्लाना बंद कीजिए नहीं तो थप्पड़ लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा. उन सभी को बाहर निकालिए.
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

कई सालों से चली आ रही है अलग विदर्भ राज्य की मांग

विदर्भ को अलग राज्य बनाए जाने की मांग कई सालों से चली आ रही है. जो लोग इस मांग के समर्थन में हैं, उनका मानना है कि विदर्भ अगर अलग राज्य बन जाएगा तो उसका अच्छा विकास हो सकेगा. इन लोगों का कहना है कि विदर्भ में जंगल, खनिज संपदा और कोयला जैसी संपदाएं मौजूद होने के बाद भी उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

पिछले दिनों गडकरी ने एक अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा कि देश में मूत्र से यूरिया निर्माण होना चाहिये. अगर ऐसा होता है तो हमें उर्वरक आयात की जरूरत नहीं पड़ेगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘‘मैंने हवाई अड्डों पर मूत्र जमा करने को कहा है. हम यूरिया आयात करते हैं, लेकिन अगर हम पूरे देश में मूत्र जमा करना शुरू कर दें तो हमें यूरिया के आयात की जरूरत ही नहीं होगी. इसमें इतनी क्षमता है और कुछ भी नष्ट नहीं होगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×