ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 'ऑल इज वेल'? तेजस्वी-तेज प्रताप को अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे नीतीश

Bihar Mahagathbandhan की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने RJD एमएलसी सुनील सिंह की जमकर क्लास लगाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो गया. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश की. इसी क्रम में नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव को अपनी गाड़ी से लेकर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने पहुंचे. यह दिखाने की कोशिश की गई कि महागठबंधन के अंदर ना कोई 'तकरार' है और ना ही कोई 'दरार' है, यानी सब कुछ 'ऑल इज वेल' है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, पिछले दिनों जिस तरह से RJD और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के बीच बयानों का दौर जारी था, उससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है और जल्द ही यह टूटने वाला है. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (10 जुलाई) को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही खत्म होने के बाद महागठबंधन की बैठक बुलाई थी.

सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने RJD एमएलसी सुनील सिंह को विवादों से बचने की नसीहत दी.

सुनील सिंह ने नीतीश कुमार पर क्या कहा?

बैठक के बाद सुनील सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किनारा करते हुए कहा कि

हम मिलने अमित शाह से नहीं गए थे, जो मीडिया वाले लोगों ने इस तरह से बात का बतंगड़ बनाया है. मेरी ईमानदारी पर कोई शंका नहीं कर सकता है. 27 साल से हमने कई तूफान देखें हैं. चट्टान की तरह लालू यादव के साथ हैं, जब तक जिंदा है तब तक रहेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महागठबंधन के नेता हैं, हम लोगों के अभिभावक रहे हैं. मुख्यमंत्री के बातों का कैसे प्रतिकार कर सकते हैं, जो बोले हैं वह समझ से हमारे लिए आशीर्वाद है. हमको अपने पार्टी से मतलब है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें किसी तरह का बयान देने के लिए मना किया है.

वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से कहा

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आपसी बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया है. साथ ही हम लोगों का मुख्य मकसद 2024 में बीजेपी को हराना है. वो दोनों लोग हम लोगों के अभिभावक की तरह हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू का आरजेडी में होगा विलय?

आरजेडी और जेडीयू के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह का अफवाह बीजेपी के द्वारा उड़ाया जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि इस सवाल का जवाब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे. वहीं सुनील सिंह और उनसे हुए विवाद को लेकर कहा कि हम दोनों अच्छे मित्र हैं. कभी कभी आवेश में कोई कुछ बोल जाता है तो विवाद हो जाता है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस बैठक के बाद सब कुछ सच में 'ऑल इज वेल' है या फिर यह सिर्फ दिखाने की कोशिश है.

(इनपुट- महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×