ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश-लालू में जुबानी जंग, आधार-राशन कार्ड लिंक पर सख्ती

गंगा पथ की डेड लाइन चार साल और बढ़ी, जेडीयू सिंबल पर चुनाव आयोग ने दिया फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश-लालू में जुबानी जंग

नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की भागलपुर रैली को आत्मघाती नुक्कड़ नाटक करार दिया है. नीतीश कुमार लोक संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान सृजन घोटाले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जिन्हें इस पर भी भरोसा नहीं है वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.

मंगलवार को ही लालू प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उन्हें नसीहत देने से पहले अपने कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाना चाहिए जो आरजेडी नेताओं को गालियां देते हैं.

सोर्स : दैनिक हिंदुस्तान

शरद यादव का पार्टी सिंबल पर दावा खारिज

जेडीयू में मची अंदरुनी घमासान का आखिरकार कानूनी तौर पर समाधान निकल आया है. चुनाव आयोग ने पार्टी सिंबल पर शरद यादव के दावे को खारिज कर दिया है. आयोग ने फैसले में कहा कि शरद यादव के दावे के साथ पर्याप्त समर्थन नहीं है. वहीं नीतीश कुमार का खेमा पहले सांसदों, विधायकों और 145 राष्ट्रीय सदस्यों के समर्थन के दस्तावेज जमा कर चुका है.

फैसले पर असंतोष जताते हुए शरद यादव खेमे के अली अनवर ने आगे कानूनी राय लेने की बात कही. इस फैसले के बाद शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता पर खतरा बढ़ गया है.

सोर्स: दैनिक जागरण

30 सितंबर तक आधार कार्ड-राशन कार्ड को करवाना होगा लिंक

भले ही सरकार तमाम आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं के लिए कम्पलसरी न करने के तमाम दावे करे, इसके बावजूद कंपलसरी आधार के देश भर में नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.

बिहार में 30 सितंबर तक जो भी व्यक्ति राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराएगा, उसे राशन नहीं दिया जाएगा. सरकार दोनों की लिंकिंग के लिए लंबे समय से अभियान चला रही थी. पर अब सख्ती बरतते हुए लिंकिंग को कंपलसरी कर दिया गया है.

शासन का दावा है कि फर्जी तरीके से बनवाए गए राशन कार्ड के नुकसान को खत्म करने के लिए कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्ड होल्डर्स का सर्वे करवाया गया था. इसके बाद 35 हजार कार्ड्स रद्द कर दिए गए थे.

सोर्स : दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगा पथ की डेडलाइन चार साल बढ़ी

गंगा के किनारे सरकार काफी सालों से फोरलेन बनाने का प्लान बना रही है. 2013 में इसका काम एक प्राइवेज एजेंसी को दिया गया था, जिसे चार साल में सितंबर 2017 तक यह काम पूरा करना था.

अब इसकी डेड लाइन 2020 तक बढ़ा दी गई है. साथ ही इसकी लागत 3160 करोड़ से बढ़ाकर 3260 करोड़ भी कर दी गई है.

सोर्स : हिंदुस्तान

कटिहार में लगेगा जूनियर कबड्डी का महाकुंभ

कटिहार में आज से प्रदेश भर का कबड्डी महाकुंभ लगने वाला है. राजेंद्र स्टेडियम में 13 से 15 सितंबर तक होने वाली राज्यस्तरीय जिला कबड्डी टूर्नामेंट में करीब 2200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

तीन दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में अंडर-14, अंडर-19 और अंडर-17 में बॉयज और गर्ल्स कैटेगरी में कबड्डी होनी है.

प्रदेश में कबड्डी बेहद लोकप्रिय रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इस खेल को सरकार और प्राइवेट संस्थानों से खासा प्रोत्साहन मिला है.

सोर्स: प्रभात खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×