ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए साल के जश्न से पहले जानें दिल्ली मेट्रो शेड्यूल में हुए बदलाव..

सेंट्रल दिल्ली जाने में रात 9 बजे के बाद हो सकती है परेशानी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए साल के जश्न में दिल्ली के तमाम लोग सड़कों पर आ जाते हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस की नाक में दम हो जाता है. लेकिन इससे निपटने के लिए पहले से ही दिल्ली में कई तरह की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को यात्री रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं आ सकेंगे. सेंट्रल दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए ये कदम उठाया गया है. हांलांकि यात्रियों के मेट्रो स्टेशन में दाखिले के लिए कुछ रियायतें दी गई हैं.

पढ़ें ये भी: आपका वेट कर रहा है कोई डियर, गाड़ी न चलाओ पीके बियर: दिल्ली पुलिस

नए साल के जश्न में सेंट्रल दिल्ली में काफी बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं. पुलिस प्रशासन भीड़भाड़ वाली जगह पर लोगों के डॉयवर्जन के लिए कई तरह के उपाय करता है. ऐसे में डीएमआरसी के दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी. डीएमआरसी स्टेटमेंट के मुताबिक,

जैसा कि दिल्ली पुलिस प्रशासन ने हमें सलाह दी थी, नए साल के पहले की आखिरी शाम मतलब 31 दिसबंर को रात 9 बजे के बाद यात्री राजीव चौक से बाहर नहीं आ सकेंगे. हांलांकि मेट्रो स्टेशन के एफ और बी ब्लॉक से एंट्री की सुविधा रात 9 बजे के बाद भी चालू रहेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरचेंज शेड्यूल पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क

राजीव चौक पर हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली लाइन (येलो लाइन), द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली (ब्लू लाइन) पर इंटरचेंज की सुविधा रोजाना की तरह ही बरकरार रहेगी. इसके अलावा बाकि सभी मेट्रो कॉरिडोर और स्टेशनों पर शेड्यूल पहले के जैसा ही रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×