ADVERTISEMENTREMOVE AD

Co-WIN एप होगा अपडेट, 27-28 फरवरी को नहीं होगा कोरोना वैक्सीनेशन

1 मार्च से 60 साल और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा टीका

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले को-विन एप को 1.0 वर्जन से 2.0 वर्जन में अपग्रेड किया जाएगा. इसके चलते शनिवार और रविवार को केंद्रों पर टीकाकरण नहीं होगा. केंद्रीय मंत्रालय ने ऐप अपडेशन की जानकारी देते हुए कहा है कि 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जो बीमारियों के शिकार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि "इस शनिवार और रविवार (27 और 28 फरवरी) को, को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म Co-WIN 1.0 से Co-WIN 2.0 में अपग्रेड किया जाएगा. इसके चलते 2 दिन तक टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे. राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को इस ट्रांजिशन के बारे में पहले ही सूचना दे दी गई है."

अधिकारियों के अनुसार, अब टीकाकरण को-विन 2.0 के जरिए संचालित किया जाएगा. इसे सरकार अगले रविवार तक लॉन्च कर देगी. इसके बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग और सह-रुग्णता वाले 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

आरोग्य सेतु से भी होगा रजिस्ट्रेशन

हालांकि, को-विन के अलावा भी रजिस्ट्रेशन कराने के अन्य तरीके उपलब्ध रहेंगे. लोग आरोग्य सेतु ऐप और केंद्र पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया है कि लाभार्थी अपना निकटतम टीकाकरण स्थल, टीकाकरण की तारीख भी चुन सकेंगे.

इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित और निजी क्षेत्र द्वारा संचालित केंद्र चुनने का भी विकल्प लाभार्थियों के पास होगा. वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद लाभार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

बता दें कि सरकारी केंद्रों में टीकाकरण नि: शुल्क होगा, वहीं निजी केंद्रों पर टीकाकरण का शुल्क लिया जाएगा. पूरे देश में टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×