ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम्रपाली समेत कई बिल्डरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 13 पर केस

13 में से 9 मामले सिर्फ आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ दर्ज

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोएडा पुलिस ने फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ो रुपये की हेराफेरी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज करना शुरु कर दिया है. शुक्रवार को नोएडा के छह थाना क्षेत्रों में 13 प्रोजेक्ट के निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

तीन दिन पहले ही यूपी सरकार के तीन मंत्री सतीश महाना के नेतृत्व में नोएडा आए थे. इन मंत्रियों के सामने फ्लैट खरीदारों ने अपनी समस्या रखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दर्ज 13 मामलों में से नौ तो सिर्फ आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ हैं. एक मामला सुपरटेक बिल्डर के पर है जबकि तीन केस दूसरे बिल्डरों के खिलाफ हैं.

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ प्रभात दीक्षित ने बताया, “31 अगस्त को ग्रेटर नोएडा आए मंत्रियों के सामने सैकड़ों फ्लैट खरीदारों ने अपनी समस्या रखी थी. खरीदारों ने मांग की थी कि उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले और उनके पैसों पर ऐश करने वाले बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. उसके बाद मंत्रियों ने पुलिस को इस पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा था.”

पीआरओ ने बताया कि फ्लैट खरीदारों की शिकायत के आधार पर आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ थाना बिसरख में 8 केस दर्ज हुए हैं. थाना सेक्टर 49 में भी आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के खरीदारों की शिकायत पर FIR हुई है.

आम्रपाली बिल्डर के निदेशक अनिल शर्मा और दूसरे डायरेक्टरों का नाम आरोपियों में हैं. जबकि थाना बिसरख में सुपरटेक बिल्डर के इको विलेज टू के निवेशकों की शिकायत पर केस हुआ है. वहीं थाना सूरजपुर में एकदंत वेलफेयर सोसाइटी, थाना कासना में टेक्नो सिटी अपार्टमेंट, थाना एक्सप्रेसवे में टुडे होम्स और थाना फेस 3 में ‘द पार्क एवेन्यू’ बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: ये यूपी की सबसे बड़ी समस्या के समाधान का रोडमैप है!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×