ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी में रौब जमाने चमका रहे थे लाल बत्ती, पुलिस आई तो उड़ गया रंग

पुलिस ने आरोपियों को नेशनल हाईवे 91 से दोपहर करीब एक बजे गिरफ्तार किया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. इन पर रौब जमाने के लिए अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने का आरोप है. सभी आरोपी एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.

बता दें, लाल बत्ती का इस्तेमाल ‘वीआईपी’ के सिंबल के तौर पर होता है, हालांकि, केंद्र सरकार ने मई 2017 में वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने के लिए लाल बत्ती पर बैन लगा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सभी छह आरोपी अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर कार के पास खड़े थे. वे सेल्फी क्लिक कर रहे थे, जब बादलपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
राजीव कुमार, सीओ, ग्रेटर नोएडा

पुलिस ने आरोपियों को नेशनल हाईवे 91 से दोपहर करीब एक बजे गिरफ्तार किया.

बादलपुर एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान, हर्ष, शुभम, आजाद, इंद्रराज, यतेंद्र और हरेंद्र के रूप में हुई है. सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 साल के बीच है.

पांच आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक गाजियाबाद का रहने वाला है. सभी आरोपी दादरी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.

आरोपियों का दावा है कि वे स्टूडेंट हैं. उनके दावों की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वो एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और लाल बत्ती लगाकर वह शादी में आने वाले लोगों पर रौब जमाना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपनी कार पर लाल बत्ती लगा रखी थी.
एसएचओ, बादलपुर

कार को अवैध रूप से लाल बत्ती लगाने की वजह से जब्त कर लिया गया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवकों का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×