ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम,पूरा कश्मीर जमा

पंजाब, हरियाणा और कश्मीर में ठंड से पूरा उत्तर भारत कांपा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत ठंड के कहर से थरथरा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में सबसे कम अधिकतम तापमान था. 18.4 डिग्री सेल्सियस का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम था.

मौसम विभाग ने राजधानी में शनिवार और रविवार को ठंडी हवा के झोंके के साथ कड़ाके की ठंड का अनुमान जाहिर किया है. हल्की बारिश के आसार है. शनिवार सीजन का सबसे ठंडा दिन हो सकता है. शनिवार सुबह से राजधानी और एनसीआर में धुंध छाई रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस समय कश्मीर घाटी समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है.कारगिल में पारा जीरो डिग्री से नीचे 18.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल में 4 से 6 जनवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल में तापमान शून्य से नीचे 3.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. कुफरी और भुंतर में शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर जारी

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है. आदमपुर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो दोनों राज्यों के भी किसी इलाके का सबसे कम तापमान है. वहीं अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट में भी पारा लुढ़क कर 3.3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां तापमान गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.ॉ

दिल्ली में एयर क्वालिटी शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 349 रहा, जो ‘बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. 100 से 200 के बीच एक्यूआई मीडियम कैटेगरी में आता है, जबकि 201 से 300 ‘खराब', 301 से 400 ‘बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. 401 से 500 के बीच का इंडेक्स ‘खतरनाक' कैटेगरी में आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×