ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीतलहर से कांपा उत्तर भारत,दिल्ली से लेकर देहरादून तक ठंड की मार

हिमाचल में बारिश संभव. और ठंडा हो सकता है मौसम 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत में लगातार शीत लहर जारी है और इससे जल्दी निजात के संकेत भी नहीं है. दिल्ली में सोमवार को तापमान तीन डिग्री नीचे पहुंच कर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से तीन डिग्री नीचे है. हवा में नमी का स्तर 100 फीसदी पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में सर्द हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. माउंट आबू में रविवार की रात तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. कश्मीर में डल झील जमना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे शीतलहर का दौर जारी रहेगी.

हरियाणा के गुरुग्राम का रविवार को टेंपरेचर जीरो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शहर का न्यूनतम तापमान 0.2 और अधिकतम 25. 3 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार में सोमवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में बारिश हो सकती है. वहां बादल छाए हुए हैं. शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर एक जनवरी से हल्की-फुल्की बर्फबारी हो सकती है. कुफरी, मशोबरा और नरकंडा में बर्फबारी हुई थी इसके बाद से यहां बर्फबारी नहीं हुई. शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कुल्लू जिले में मनाली की पहाड़ियां बर्फ से ढकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठंड से मध्य प्रदेश में बुरा हाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य का बड़ा हिस्सा शीतलहर की चपेट में हैं. पंचमढ़ी का तापमान जीरो से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. हिल स्टेशन पंचमढ़ी का तापमान शून्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. इसी तरह खजुराहो व उमरिया में तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, इंदौर का 7.2 डिग्री, ग्वालियर का 3.1 डिग्री और जबलपुर का 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×