सेल्फी लवर्स के लिए एक खुश खबरी है. अब आपको सेल्फी लेने के लिए कैमरे की जरुरत नहीं, कोका कोला की बोतल ही काफी है. अब आप ये सोच रहे होंने की ये कैसे मुमकिन है, तो हम बताते हैं न. कोका कोला की क्रिसमस स्पेशल बॉटल सेल्फी लेने के लिए ही डिजाइन की गई है. इस बोतल में एक फीता लगा होता है जिससे कैमरा जुड़ा होता है. जब भी बोतल को 70 डिग्री पर कोई भी कोक पीने के लिये टेढ़ा करेगा तो बोतल में लगे सेंसर खुद-ब-खुद ही इससे फोटो खींच लेंगे.
बस इतना ही नहीं बोतल के नीचे लगा एक USB पोर्ट आपको फोटो को कंप्यूटर में ट्रांस्फर करने का ऑप्शन भी देता है. ये तस्वीरें खुद-ब-खुद ही कंपनी के फेसबुक पेज पर अपलोड हो जाएंगी.
ये कोई पहली बार नहीं है की कोका कोला ने ऐसा कुछ किया हो. इसे पहले भी कोका कोला ने फरवरी के महीने में अपनी पुरानी बोतलों को रिसाइकल कर उनसे वर्चुअल रिएलिटी हैंडसेट बनाए थे. अभी ये सेल्फी बॉटल मार्केट में आने में वक्त है, लेकिन इसे लेकर उत्सुकता काफी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)