ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTPC का अजब तरीका,अखबार में विज्ञापन दिया ‘अब विज्ञापन नहीं देंगे’

एनटीपासी के टेंडर नीलामी से संबधित किसी भी विज्ञापन को आगे से अखबारों में प्रसारित नहीं किया जाएगा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारी पावर कंपनियों में कामकाज का अजब गजब तरीका है. अब देखिए NTPC अखबार में ही विज्ञापन देकर कह रही है कि आगे से अखबार में विज्ञापन नहीं देंगे.

एनटीसीसी ने तमाम ठेकेदारों को अलर्ट किया है कि अब से उसके टेंडर के बारे में जानने के लिए अखबार के भरोसे ना बैठें क्योंकि कंपनी अब अखबारों में इसके विज्ञापन नहीं देगी.

बुधवार इस बारे में जो विज्ञापन छपा है उसमें साफ लिखा है कि एनटीपासी के टेंडर के बारे में जानकारी अब कंपनी की वेबसाइट www.ntpctender.com में मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एनटीपासी के टेंडर नीलामी से संबधित किसी भी विज्ञापन को आगे से अखबारों में प्रसारित नहीं किया जाएगा
एनटीपीसी का विज्ञापन
फोटो:न्यूज पेपर स्क्रीनशॉट

विज्ञापन में कहा गया है कि ‘सरकार के सेंट्रल प्रोक्योरमेंट पोर्टल nptc//procure.gov.in और Government E-Marketplace (GeM) पर लगातार नजर बनाए रखें.

0

सरकार ने पहले भी अपनी सारी कंपनियों को सलाह दी है कि वो टेंडर और ठेकों के विज्ञापन देने के बजाए कंपनी के पोर्टल और केंद्र सरकार के प्रोक्योरमेंट पोर्टल में ही डालें.

NTPC देश की सबसे बड़ी बिजली प्रोडक्शन कंपनी है. जो बड़े पैमाने पर बहुत से ठेके आउटसोर्स करती है. ट्रांसपेरेंसी के लिए सभी टेंडर का विज्ञापन अखबार में दिए जाते रहे हैं. इसके अलावा ऐसे विज्ञापन अखबारों की कमाई का बड़ा सहारा रहे हैं. NPTC जैसी दूसरी बड़ी सरकारी कंपनियों ने भी अगर ऐसा किया तो अखबारों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×