दिल्ली सरकार शुक्रवार, 15 अप्रैल से एक बार फिर ऑड-ईवन प्लान लेकर आने वाली है. केजरीवाल सरकार ने इस योजना के दूसरे फेज को सफल बनाने के लिए 400 पूर्व सैनिकों को अपनी टीम में शामिल किया है.
ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय के मुताबिक इन पूर्व-सैनिक को दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के इन्फोर्समेंट विभाग में शामिल किया गया है. इन पूर्व सैनिकों को दिल्ली की सड़कों पर तैनात किया जाएगा ताकि ट्रांसपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने कहा कि 120 टीमों का गठन किया गया है. इनमें से कुछ टीमें मेट्रो स्टेशनों के पास और कुछ टीमें शहर में घुसने वाले रास्तों पर तैनात होंगी. इसके साथ ही ये टीमें ऑटो और टैक्सी चालकों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों को भी सुन सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)