दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए केजरीवाल सरकार का ऑड-ईवन प्लान अब हकीकत का रूप लेने को तैयार है. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई, जिसमें इस प्लान से जुड़े अहम फैसले किए गए.
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने लोगों से अपील की कि वे 15 दिनों के लिए झूठ न बोलें और ट्रैफिक सुधारने में पुलिस का सहयोग करें.
सहयोग करेंगे 5000 वॉलंटियर्स
बीएस बस्सी ने कहा कि योजना को ठीक तरीके से अंजाम देने के लिए हमें 5000 वॉलंटियर्स दिए जाएंगे, जो एसडीएम, परिवहन विभाग या दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किए जाएंगे.
बीएस बस्सी ने दिल्ली सचिवालय जाकर गोपाल राय से ऑड-ईवन प्लान पर चर्चा की. बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा,
अगर लोगों को कोई परेशानी हुई, तो वे उसे दूर करेंगे. अगर जरूरी हुआ, तो हम इसमें दखल देंगे.
गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
एक दिन में एक ही बार चालान
लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए गोपाल राय ने बताया कि एक दिन में एक ही बार चालान काटा जाएगा. ट्रांसपोर्ट, स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) और डिविजनल कमिश्नर एक टीम के साथ तालमेल बिठाते हुए काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)