दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन स्कीम लागू होने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 सितंबर को इस बात का ऐलान किया है. केजरीवाल ने बताया कि इस साल 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी. बता दें कि केजरीवाल सरकार ने साल 2016 में पहली बार इस स्कीम को लागू किया था. यह स्कीम प्रदूषण पर लगाम कसने के इरादे से लाई गई थी.
ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान वाहनों के नंबर के आखिरी अंक ऑड और ईवन (सम और विषम) के आधार पर गाड़ियों को एक-एक दिन (ऑड और ईवन तारीख पर) चलने की अनुमति दी जाती है. इस स्कीम को लेकर केजरीवाल ने कहा
‘’ऑड-ईवन के बारे में जो स्टडीज हुई हैं, वो दिखाती हैं कि इसकी वजह से 10-13 फीसदी प्रदूषण कम होता है.’’अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
ऑड-ईवन स्कीम पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है, ''मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत है. हमने जो नया रिंग रोड बनाया है, उससे दिल्ली का प्रदूषण काफी कम हुआ है. अगले दो सालों में हमारी योजनाओं से दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी.''
केजरीवाल सरकार का 7 प्वाइंट एक्शन प्लान
अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए 7 सूत्री एक्शन प्लान बनाया है:
- सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी अरविंद केजरीवाल सरकार
- ऑड-ईवन स्कीम फिर होगी लागू
- मुफ्त मास्क होंगे उपलब्ध
- लागू होगा हॉटस्पॉट एक्शन प्लान
- कचरे में आग लगाने पर लगेगा प्रतिबंध
- धूल का होगा उचित नियंत्रण
- दिल्ली सरकार लाएगी ट्री चैलेंज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)