मुंबई में ओला-उबर के ड्राइवर हड़ताल पर
एमएनवीएस ने किया है हड़ताल का ऐलान
ओला-उबर के ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति खराब: एमएनवीएस
बुकिंग में अपनी टैक्सियों को तरजीह देते हैं ओला-उबर
हड़ताल से मुसाफिरों को हो रही है परेशानी
मुंबई में सोमवार को ओला और उबर कंपनियों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं. ये ऐलान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातुक सेना (एमएनवीएस) ने किया है. इन लोगों का आरोप है कि ओला और उबर की तरफ से ड्राइवरों के लिए कई वादे किए गए थे, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है.
एमएनवीएस के संजय नाइक ने कहा, ‘‘ओला और उबर ने ड्राइवरों से बड़े वादे किए थे, लेकिन आज वो अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने 5 से 7 लाख रुपये निवेश किए और उन्हें मासिक आधार पर 1.5 लाख रुपये तक कमाने की उम्मीद थी, लेकिन वो इसका आधा भी नहीं कमा पा रहे हैं, इसकी प्रमुख वजह इन कंपनियों का कुप्रबंधन है.''
नाइक ने आरोप लगाया कि बुकिंग में ये कंपनियां अपनी टैक्सियों को तरजीह देती हैं, इससे भी ड्राइवरों की कमाई पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों को मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए बिना वेरिफिकेशन के गारंटी लेटर भी देती हैं और कीमतें अदा न होने पर अब वो धांधली कर रही हैं.
अकेले मुंबई में इन कंपनियों की 45,000 से ज्यादा टैक्सियां हैं और अब काम कम होने से 20% कम टैक्सियां सड़कों पर दौड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवरों ने इस मामले में हस्तक्षेप के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे से संपर्क किया है.
इस हड़ताल का असर मुंबई के अलावा, दिल्ली- एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे जैसे प्रमुख शहरों में होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)