ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में 18 अप्रैल को ऑटो- टैक्सी की हड़ताल

दिल्ली-एनसीआर में ओला-उबर की हड़ताल का पार्ट-2

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली और उससे सटे क्षेत्रों में यात्रियों को कल 18 अप्रैल को टैक्सी बुक करने में परेशानी हो सकती है. क्योंकि ओला-उबर जैसी ऐप आधारित कैब के ड्राइवरों ने ‘निम्न किराये' के खिलाफ एक दिन की हड़ताल करने की धमकी दी है.

यह ड्राइवरों की हड़ताल का दूसरा दौर है. वे फरवरी में भी हड़ताल पर चले गए थे, जो 13 दिनों तक चली थी और इससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस नई हड़ताल से दिल्ली और उससे सटे नगरों में निजी परिवहन सेवा पर असर पड़ सकता है, क्योंकि टूरिस्ट टैक्सी प्रदाताओं, ऑटोरिक्शा यूनियन और सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.

ड्राइवरों की किराया बढ़ाने की मांग

दिल्ली-एनसीआर में ऐप आधारित करीब 1.25 लाख टैक्सियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले एसोसिएशन की मांग है कि वर्तमान किराया दर छह रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर की जाए.

उसने उस 25 फीसदी कमीशन को भी खत्म करने की मांग की है जो कंपनियां ड्राइवरों से वसूलती हैं. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा है कि दिल्ली सरकार के खिलाफ ड्राइवर विरोध मार्च निकालेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली में मजनू का टीला से सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकाला जाएगा. ड्राइवरों में नाराजगी है कि सरकार ओला और उबर से जुड़े मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×